अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन
देशभर के कवियों ने अपनी रचनाओं के जरिए घोला देशप्रेम का रस
जयपुर। राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी की ओर से मंगलवार को झालाना स्थित अकादमी संकुल में आजादी का अमृत उत्सव के तहत अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मलेन का उद्घाटन आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक राजनारायण शर्मा, मोटिवेशनल स्पीकर बजरंग सोनी, राजस्थान विश्वविद्यालय के डीन फैकल्टी ऑफ आट्र्स प्रो.नंद किशोर पांडेय,साहित्यकार एवं बीएसएनएल में उपमंडल अभियंता संगीता सक्सेना ने किया। अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि कवि सम्मेलन में देशभर के कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
इन कवियों ने सुनाई रचनाएं
कार्यक्रम में कोसी के श्यामसुंदर अकिंचन, जयपुर से वरुण चतुर्वेदी, सुशीला शील, डॉ. सीताभ शर्मा, भरतपुर से हरिओम हरि, आगरा से चेतना शर्मा, अलवर से सुरेन्द्र शर्मा, कामां से भगवान मकरंद्र, दौसा से अजीव अंजुम, दिल्ली से सबा अजीज और अलीगढ़ से पूनम शर्मा ने कविता, शायरी और गजल प्रस्तुति के जरिए जमकर तालियां बटोरी।