scriptचेन पहनना छोड़ा तो अब ये खास गहना तोड़ रहे हैं स्नेचर्स, सावधान हो जाएं महिलाएं, त्योहारी सीजन में हो सकता है डबल अटैक… | Patrika News
जयपुर

चेन पहनना छोड़ा तो अब ये खास गहना तोड़ रहे हैं स्नेचर्स, सावधान हो जाएं महिलाएं, त्योहारी सीजन में हो सकता है डबल अटैक…

Rajasthan News: इसी तरह का एक ताजा मामला जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। महिला जख्मी हुई है और उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा। मामले की जांच आदर्श नगर थाना पुलिस कर रही है।

जयपुरOct 10, 2024 / 12:13 pm

JAYANT SHARMA

Gold Update News

Gold update News

Jaipur News: जयपुर में अब महिलाओं ने स्नेचर्स के डर से सोने की चेन पहनना कम क्या किया स्नेचर्स ने अपना प्लान ही बदल दिया। सोने की चेन तोड़ने की जगह अब वे झुमके तोड़ने लगे हैं, फिर इससे चाहे महिला को कितना ही गंभीर घाव ही क्यो ना लगे या फिर कोई बड़ा हादसा ही क्यों ना हो जाए। इसी तरह का एक ताजा मामला जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। महिला जख्मी हुई है और उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा। मामले की जांच आदर्श नगर थाना पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर निवासी शालिनी ई रिक्शा में सवार होकर घाटगेट की ओर किसी काम से जा रही थी। रिक्शा जब घाटगेट की ओर जाने वाले रास्ते से गुजरा तो वहां कमल एंड कंपनी के पास बाइक सवार दो युवक ई रिक्शा के नजदीक से तेजी से गुजरे। उनमें से पीछे बैठे युवक ने रिक्शा में बैठी शालिनी के कान पर झपट्टा मारा और सोने का झुमका खींच लिया। झुमका टूटकर स्नेचर के हाथ में आ गया। वे लोग मौके से फरार हो गए। शालिनी चोटिल हुई। बाद में पति को फोन कर इसकी सूचना दी और अब थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि त्योंहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में महिलाओं खरीदारी के लिए बाजार आ रही हैं। इस दौरान सोने के गहने पहनना किसी चुनौती से कम नहीं है।
हांलाकि पिछले करीब एक महीने में जयपुर पुलिस ने तीन बार चेन स्नेचर्स काबू किए हैं और उनके पास से कई चेंन भी बरामद की गई हैं। लेकिन उसके बाद भी स्नेचिंग की वारदातें काबू नहीं हो पा रही हैं। सोना पहना अब डबल चुनौती जैसा बन गया है। एक तो लूट का खतरा बढ़ रहा है और दूसरा लूटपाट के दौरान गंभीर चोट लगने का खतरा बन रहा है।

Hindi News / Jaipur / चेन पहनना छोड़ा तो अब ये खास गहना तोड़ रहे हैं स्नेचर्स, सावधान हो जाएं महिलाएं, त्योहारी सीजन में हो सकता है डबल अटैक…

ट्रेंडिंग वीडियो