पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर निवासी शालिनी ई रिक्शा में सवार होकर घाटगेट की ओर किसी काम से जा रही थी। रिक्शा जब घाटगेट की ओर जाने वाले रास्ते से गुजरा तो वहां कमल एंड कंपनी के पास बाइक सवार दो युवक ई रिक्शा के नजदीक से तेजी से गुजरे। उनमें से पीछे बैठे युवक ने रिक्शा में बैठी शालिनी के कान पर झपट्टा मारा और सोने का झुमका खींच लिया। झुमका टूटकर स्नेचर के हाथ में आ गया। वे लोग मौके से फरार हो गए। शालिनी चोटिल हुई। बाद में पति को फोन कर इसकी सूचना दी और अब थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि त्योंहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में महिलाओं खरीदारी के लिए बाजार आ रही हैं। इस दौरान सोने के गहने पहनना किसी चुनौती से कम नहीं है।
हांलाकि पिछले करीब एक महीने में जयपुर पुलिस ने तीन बार चेन स्नेचर्स काबू किए हैं और उनके पास से कई चेंन भी बरामद की गई हैं। लेकिन उसके बाद भी स्नेचिंग की वारदातें काबू नहीं हो पा रही हैं। सोना पहना अब डबल चुनौती जैसा बन गया है। एक तो लूट का खतरा बढ़ रहा है और दूसरा लूटपाट के दौरान गंभीर चोट लगने का खतरा बन रहा है।