scriptIAS-RAS Transfer List 2024: राजस्थान में 50 में से इन 36 जिलों के कलेक्टर बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट | IAS-RAS Transfer List 2024 36 districts Collectors changed in Rajasthan Bhajanlal Government | Patrika News
जयपुर

IAS-RAS Transfer List 2024: राजस्थान में 50 में से इन 36 जिलों के कलेक्टर बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट

IAS-RAS Transfer List 2024: राज्य की भाजपा सरकार ने मंत्रिमंडल गठन और विभागों के बंटवारे के तत्काल बाद नौकरशाही में पहला बड़ा फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग ने शनिवार तड़के 72 आईएएस अधिकारियों और 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर जिलों की सर्जरी की है।

जयपुरJan 07, 2024 / 10:17 am

Kirti Verma

sachiwalay.jpg

IAS-RAS Transfer List 2024: राज्य की भाजपा सरकार ने मंत्रिमंडल गठन और विभागों के बंटवारे के तत्काल बाद नौकरशाही में पहला बड़ा फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग ने शनिवार तड़के 72 आईएएस अधिकारियों और 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर जिलों की सर्जरी की है। प्रदेश के 50 में से 36 जिलों के कलक्टर बदल दिए गए हैं। इनमें 27 पुराने जिले और 9 नए जिलों के कलक्टर हैं। इसके अलावा लगभग सभी जिलों में एडीएम (अतिरिक्त कलक्टर) और एसडीएम (उपखण्ड अधिकारी) को बदला गया है।

 

36 जिले, जिनके बदले कलक्टर
बारां, बांसवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, राजसमंद, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद, केकड़ी, बालोतरा, फलौदी, अनूपगढ़, बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, गंगापुरसिटी, सलूम्बर, ब्यावर के कलक्टर बदले गए हैं।

 

 

 

आइएएस
-विश्व मोहन शर्मा-आयुक्त, मिड डे मील राजस्थान जयपुर
-ओमप्रकाश बुनकर-आयुक्त महिला अधिकारिता एवं पंचायत राज
-राजेंद्र सिंह शेखावत-सचिव राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग
-राजेंद्र विजय- विशिष्ट शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग
-प्रकाश चंद शर्मा- सीईओ राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन
-नरेंद्र गुप्ता- विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग
-अनिल कुमार अग्रवाल- आयुक्त विभागीय जांच जयपुर
– रुक्ष्मणि रियार- आयुक्त नगर निगम ग्रेटर
-सिद्धार्थ सिहाग- संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री
– हिमांशु गुप्ता- आयुक्त उद्योग, वाणिज्य और कॉर्पोरेट
-अमित मेहता- कलक्टर भीलवाड़ा
-अविचल चतुर्वेदी- परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान
-हरजीलाल अटल- कलक्टर फलोदी
-आशीष गुप्ता- कलक्टर अलवर
-कानाराम- कलक्टर हनुमानगढ़
-आलोक रंजन- कलक्टर चित्तौड़गढ़
-महावीर मीणा- निदेशक राज्य बुनकर संघ
-लक्ष्मी नारायण मंत्री- कलक्टर पाली
-कल्पना अग्रवाल- कलक्टर कोटपूतली- बहरोड़
-पुष्पा सत्यानी- कलक्टर चूरू
-अजय सिंह राठौड़- कलक्टर झालावाड़
-गौरव अग्रवाल- कलक्टर जोधपुर
-चिन्मय गोपाल- कलक्टर झुंझुनूं
-शुभम चौधरी- कलक्टर सिरोही
-सुरेश कुमार- आयुक्त संस्कृत शिक्षा विभाग
-कमर उल जमान चौधरी- कलक्टर सीकर
-भंवरलाल- कलक्टर राजसमंद
-आशीष मोदी- निदेशक माध्यमिक शिक्षा
-अंकित कुमार सिंह- कलक्टर डूंगरपुर
-डॉ. अरुण गर्ग- कलक्टर सलूंबर
-बाबूलाल गोयल- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन
-बालमुकुंद असावा- कलक्टर डीडवाना-कुचामन
-बचनेश कुमार अग्रवाल- संयुक्त सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल जीवन मिशन
-वासुदेव मालावत- अतिरिक्त आयुक्त प्रवासी भारतीय उद्योग संवर्धन ब्यूरो
-नीलाभ सक्सेना- कलक्टर करौली
-सुरेश अग्रवाल- कलक्टर सवाई माधोपुर
-सौरभ स्वामी- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हथकरघा विकास निगम
-अंजलि राजोरिया- कलक्टर प्रतापगढ़
-इंद्रजीत यादव- कलक्टर बांसवाड़ा
-सीताराम जाट- निदेशक प्रारंभिक शिक्षा
-ओमप्रकाश बैरवा- आयुक्त विभागीय जांच
– जसमीत सिंह संधू- संयुक्त सीईओ स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस
-प्रताप सिंह -कलक्टर जैसलमेर
-रविंद्र गोस्वामी- कलक्टर कोटा
-रोहिताश सिंह तोमर- कलक्टर बारां
-उत्कर्ष कौशल- कलक्टर ब्यावर
-गौरव स्वामी- कलक्टर गंगापुर सिटी
-श्वेता चौहान- कलक्टर केकड़ी
– अवधेश मीणा- कलक्टर अनूपगढ़
-देवेंद्र कुमार- कलक्टर दौसा
-सुनील कुमार- कलक्टर बालोतरा
-अक्षय गोदारा- कलक्टर बूंदी
-श्रीनिधि बी टी- कलक्टर धौलपुर
-सौम्या झा-कलक्टर टोंक
-अभिषेक सुराणा- आयुक्त हेरिटेज निगम
-नित्या के- आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण
-डॉक्टर टी शुभ मंगल-आयुक्त नगर निगम जोधपुर
-देशल दान-आयुक्त नगर निगम अजमेर
-राम प्रकाश-आयुक्त नगर निगम उदयपुर
-कनिष्क कटारिया-संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग
-सलोनी खेमका- सीईओ भिवाड़ी, इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण
सोहनलाल- सीईओ जिला परिषद बीकानेर
धीरज कुमार सिंह- सीईओ जिला परिषद जोधपुर
सिद्धार्थ पालानाचामी- सीईओ जिला परिषद बाड़मेर
प्रतिभा वर्मा- सीईओ जिला परिषद अलवर
मृदुल सिंह- सीईओ जिला परिषद श्री गंगानगर
गौरव बुडानिया- एसडीएम ब्यावर
रिया डाबी- एसडीएम उदयपुर
रवि कुमार- एसडीएम भरतपुर
आव्हाद निवृती सोमनाथ- एसडीएम भीलवाड़ा
जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर- एसडीएम अलवर
सालुखे गौरव रविंद्र- एसडीएम माउंट आबू

यह भी पढ़ें

राजस्थान की भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, पलटा गहलोत सरकार का ये फैसला

आऱएएस :
– लोकेश गौतम-एडीएम अजमेर
-नरेंद्र कुमार जैन- उपस्थापक विभागीय जांच
-शिवचरण मीणा- एडीएम जालोर
-राजकुमार सिंह- एडीएम सहरिया शाहबाद बारां
– चंचल शर्मा- शासन उप सचिव आयुर्वेद विभाग
-निशु कुमार अग्निहोत्री-सचिव संगीत नाटक अकादमी
-भगवत सिंह राठौड़- एडीएम कोटा
-नरेश कुमार बुनकर- एडीएम दौसा
-बीना महावर- एडीएम लालसोट
-उत्तम सिंह शेखावत- एडीएम चूरू
-ओम प्रकाश विश्नोई-एडीएम सीकर
-रतन कुमार- एडीएम भीलवाड़ा
-हेमेंद्र नागर- एडीएम बाड़मेर
-राकेश कुमार- एडीएम चित्तौड़गढ़
-अशोक कुमार योगी- एडीएम नागौर
– राजवीर सिंह चौधरी- एडीएम करौली
-अंजुमन ताहिर सम्मा- सीईओ मंडा उदयपुर
– अशोक कुमार शर्मा-एडीएम भरतपुर
-गोपाल लाल स्वर्णकार- एडीएम नोहर
-बालकृष्ण तिवाड़ी- उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर
-मुरारी लाल शर्मा- एडीएम अलवर
-चंदन दुबे-एडीएम झुंझुनूं
-राकेश कुमार गुप्ता- एडीएम रावतभाटा
-धीरेंद्र सिंह- एसडीएम धोरी मन्ना
-सुरेंद्र सिंह यादव- एडीएम खैरथल
-हिम्मत सिंह – उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण
– जगदीश प्रसाद गौड़- एडीएम अजमेर शहर
-हेमराज परिडवाल- एडीएम सीकर
-ब्रह्मलाल जाट- एडीएम धौलपुर
-ओम प्रकाश चारण- एडीएम अनूपगढ़
-महेंद्र सिंह यादव- एसडीएम छोटी सरवन
-परसाराम- एडीएम जैसलमेर
-नीरज मीणा- एडीएम बूंदी
-विनोद कुमार- एसडीएम जयपुर
-अर्पिता सोनी- उपायुक्त नगर निगम बीकानेर
– राजकुमार कस्वा-एडीएम बालोतरा
-राजेंद्र सिंह- एडीएम राजसमंद
-अजय- एसडीएम पिड़ावा
-भावना शर्मा- आयुक्त नगर निगम भरतपुर
-अभिषेक गोयल- एडीएम बांसवाड़ा
-कपिल यादव- एडीएम बीकानेर शहर
-शैलेंद्र सिंह- सीईओ जिला परिषद भरतपुर
-अश्विन के. पवार- एडीएम भिवाड़ी- खैरथल तिजारा
-दिनेश राय- एडीएम हनुमानगढ़
-कुलराज मीणा- एडीएम डूंगरपुर
-राकेश मीणा-एसडीएम संगरिया
-राकेश कुमार मीणा-एसडीएम लाखेरी
-विनोद मीणा- एसडीएम बिछीवाड़ा
-हनुमान सिंह राठौड़- एसडीएम जैसलमेर
-उम्मेद सिंह- एसडीएम शिवगंज
-गौरी शंकर-एसडीएम देवघर
– विवेक व्यास- एडीएम फतेहगढ़
– मनमोहन मीणा- एसडीएम करेड़ा
– मुकेश कुमार मीणा- एसडीएम शाहपुरा
-प्रियंका तलानिया-सीईओ जिला परिषद अजमेर
-केशव मीणा-एसडीएम भनियाना
-सुखराम पिंडेल-एसडीएम हिंडौन
-हवाई सिंह यादव- एसडीएम जयपुर
-रमेश सीरवी- एसडीएम डेगाना
-दीपांशु सागवान- एसडीएम बनेड़ा
-समंदर सिंह भाटी-एसडीएम निवाई
-अमित कुमार वर्मा-एसडीएम रतनगढ़
-बिंदुवाला राजावत-एसडीएम नसीराबाद
– बद्री नारायण-एसडीएम मलारना डूंगर
-अभिलाष-एसडीएम रूपनगढ़
-रामचंद्र खटीक-एसडीएम बागीदौरा
-छोटूलाल शर्मा-एसडीएम बेंगू
-कैलाश चंद गुर्जर-एसडीएम कामां
-अभिषेक चारण-एसडीएम अरनोद
-सुमन सोनम- एसडीएम समरी
-सुभाष यादव-एसडीएम मांडलगढ़
-उपेंद्र शर्मा- एसडीएम मावली
-संजय कुमार गोरा-एसडीएम बायतु
-प्रभजोत सिंह- एसडीएम पीपलखूंट
-जयपाल सिंह राठौड़-एसडीएम निंबाहेड़ा
-जयंत कुमार-एसडीएम खंडार
-राकेश सवालका- एसडीएम मलसीसर
-दुदाराम- एसडीएम भादरा
-पंकज गढ़वाल- एसडीएम नोहर
– गोपाल जांगिड़- एसडीएम बाड़मेर
– ओमप्रकाश-एसडीएम राजगढ़
– हेमाराम गुर्जर-एसडीएम आनंदी पूरी
-ओमप्रकाश मीणा- एसडीएम कनवास
-मनीष कुमार जाटव-एसडीएम बांदीकुई
-डॉ नवीन कुमार-एसडीएम सिकराय
-रविकांत सिंह-एसडीएम देवगढ़
-सुनील कुमार चौहान-एस़डीएम किशनगढ़
-रेखा गुर्जर- गंगापुर
-चंद्र प्रकाश वर्मा- एसडीएम बड़ी सादड़ी
-अंशुल आमेरिया-एसडीएम कुंभलगढ़
– सीमा तिवारी-एसडीएम खींवसर
-शकुंतला-एसडीएम सोजत
-नरेश सोनी-एसडीएम गोगुंदा
-राकेश कुमार-एसडीएम सांचौर
-सत्यनारायण- एसडीएम टपूकड़ा
-जगदीश सिंह- एसडीएम बुहाना
-भारती भारद्वाज-एसडीएम धौलपुर
-बृजेश गुप्ता-एसडीएम मंडरायल
-भावना सिंह-एसडीएम सिरोही
– सीमा खेतान-एसडीएम राजगढ़
– देवी सिंह- एसडीएम मालाखेड़ा
– सुरेश कुमार हरसोलिया-एसडीएम बानसूर
– बंशीधर योगी-एसडीएम बिजोलिया
– बीनू देवल- एसडीएम चित्तौड़गढ़
-पूनम-एसडीएम भीम
-गरिमा शर्मा-एसडीएम राजगढ़
-महेश गागोरिया-एसडीएम सज्जनगढ़
-मनीष चौधरी- सहायक कलक्टर जयपुर शहर
– दृष्टि जैन-एसडीएम राजाखेड़ा
-पुनीत कुमार- एसडीएम भोपाल सागर
– राजेंद्र सिंह-एसडीएम कोटडा
-नेहा छीपा-एसडीएम दौसा
-राम सिंह गुर्जर-एसडीएम जायल
-नागौर, गौरव बाकावत- सहायक भू प्रबंधन प्रबंधन अधिकारी
-श्रीकांत व्यास-एसडीएम रियांबड़ी
-ओमप्रकाश वर्मा-एसडीएम बसवा
-नारायण लाल जीनगर- संपदा प्रबंधक राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
-मोहकम सिंह- एसडीएम कोटड़ी
-नरेंद्र जैन-एसडीएम राजसमंद
-सुनील कुमार सेन-एसडीएम हमीरगढ़

Hindi News / Jaipur / IAS-RAS Transfer List 2024: राजस्थान में 50 में से इन 36 जिलों के कलेक्टर बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो