उदयपुर पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस को गुजरात पुलिस से अलर्ट मिला है, ऐसे में बॉर्डर एरिया ( Rajasthan Border ) पर निगरानी बढ़ा दी गई है। एसआरपी इंचार्ज महेश कुमार ने बताया कि रतनपुर बॉर्डर से शामलाजी तक तीन स्टार पर निगरानी हो रही है। महेश कुमार ने बताया कि धारा 370 हटने के बाद आतंकी के निशाने पर गुजरात है क्योंकि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों गुजरात के हैं। इसलिए इनपुट भी गुजरात को लेकर मिला है।
आतंकी घुसपैठ के चलते राजस्थान-गुजरात की सीमा पर स्थित रतनपुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है। ऐसे में एसपी कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने गुजरात के समीपवर्ती जिलों के एसपी से फोन पर चर्चा की। बिश्नोई के अनुसार राजस्थान की सीमा पर नाकाबंदी बढ़ाई गई हैं, लेकिन राजस्थान पुलिस के पास इंटेलिजेंस के मार्फत आतंकी घुसपैठ से जुड़ा कोई इनपुट नहीं मिला है।