scriptVideo: जयपुर में भारी बारिश, चाकसू में बाढ़ के हालात, देखें द्रव्यवती नदी का नजारा | heavy rain in jaipur Heavy Rain Forecast In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Video: जयपुर में भारी बारिश, चाकसू में बाढ़ के हालात, देखें द्रव्यवती नदी का नजारा

Heavy Rain In Jaipur: राजधानी जयपुर में गुरुवार से हो रही बारिश शुक्रवार दोपहर तक दौर जारी रहा। शहर में छाई घटाओं से अंधेरा छा गया और झमाझम बारिश होने पर मौसम सुहावना हो गया।

जयपुरJul 26, 2019 / 03:17 pm

Kamlesh Sharma

Rain In chaksu
जयपुर। heavy rain In Jaipur: राजधानी जयपुर में गुरुवार से हो रही बारिश शुक्रवार दोपहर तक दौर जारी रहा। शहर में छाई घटाओं से अंधेरा छा गया और झमाझम बारिश ( Heavy rain in rajasthan ) होने पर मौसम सुहावना हो गया। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
Rain In chaksu
वहीं चाकसू Heavy Rain in Chaksu कस्बे में बाढ़ के हालात हो गए। कस्बे के बाहर बसी कॉलोनियो में पानी भर गया। टोंक रोड पर स्थित गैस एजेंसी के पास करीब मुख्य सड़क पर 3 से 4 फीट पानी आ गया। छोटो वाहनों आवागमन रोक दिया गया है। नई कॉलोनी, एसबीबीजे कॉलोनी, चमन कॉलोनी, सूर्य कॉलोनी, देवनारायण कॉलोनी सहित अनेक कॉलोनियों पानी भर गया।
— टोंक के दतवास थाना परिसर में पानी भर गया।

— नायला कस्बे में पहाड़ पर स्थित टांके (कुंड) में 10 साल बाद आया पानी, साथ ही पहाड़ से झरने बहने लगे।

— गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में बारिश के बाद हालात बिगड़े गए है। घरों में पानी घुस गया। आपदा प्रबंधन की टीम बचाव कार्य के लिए पहुंची गई।
— जिले में बारिश के दौरान कंट्रोल रूम में आई करीब 180 शिकायतें। जिला कॉलेक्ट्रेट, बनीपार्क, मानसरोवर, घाटगेट कंट्रोल रूम में अधिक जल भराव की शिकायतें आई।

Rain In chaksu
तेज बारिश में तेजी बही द्रव्यवती नदी
तेज बारिश में द्रव्यवती नदी में तेजी से पानी बहा। नदी में बह रहा तेज पानी हर किसी के लिए किसी आकर्षण से कम नहीं था। सांगानेर पुलिया से गुजरने वाले भी नदी को देखने के लिए रूके और सेल्फी भी लेने लगे।
सीकर में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। पिछले दो दिन से हो रही बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ( Weather Department ) ने भारी से भारी बारिश ( Heavy Rain Alert in Sikar ) की चेतावनी जारी की है। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जयपुर से आई एसडीआरएफ ( SDRF Team in Sikar ) की टीम राहत बचाव में जुटी हुई है। 16 घंटों की भारी बारिश से सीकर में बरसात के पानी में सड़कें बह गई।
Rain In chaksu
जयपुर में यूं टूटा बारिश का रेकॉर्ड
जयपुर में बीते चौबीस घंटे में हुई 93.3 मिमी बारिश ने बीते दस साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। गौरतलब है कि बीते 25 जुलाई 2018 में एक दिन में ही सर्वाधिक बारिश 85.4 मिमी बारिश रेकॉर्ड हो चुकी है। वहीं बीती शाम तक हुई 90.3 मिमी बारिश बीते दस साल की तुलना में सर्वाधिक रही है। हालांकि इससे पूर्व जुलाई माह में वर्ष 2008 में 83.6 मिमी,2010 में 76.5 मिमी, 2014 में 65.7 मिमी, 2016 में 68.8 मिमी और 2017 में 65 मिमी बारिश जयपुर में दर्ज हो चुकी है।
तीन दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजस्थान,पंजाब,हरियाणा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं आगामी 28 जुलाई तक प्रदेश के भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, झुंझुनू,सीकर, अलवर, जयपुर, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा,बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और प्रतापगढ में भारी व बहुत भारी बरसात होने का अलर्ट स्थानीय मौसम केंद्र ने जारी किया है।

Hindi News / Jaipur / Video: जयपुर में भारी बारिश, चाकसू में बाढ़ के हालात, देखें द्रव्यवती नदी का नजारा

ट्रेंडिंग वीडियो