scriptसाइबर अपराध : बचाव के लिए गाइडलाइन जारी | Guidelines Issued To Prevent Cyber Crime | Patrika News
जयपुर

साइबर अपराध : बचाव के लिए गाइडलाइन जारी

Cyber Crime: जिला पुलिस ने साइबर अपराधों की रोकथाम व इनसे बचाव के उपायों को लेकर गाइडलाइन जारी की है।

जयपुरOct 01, 2023 / 05:42 pm

Nupur Sharma

Cyber Crime: Mobile hack and account empty with just 1 message

Cyber Crime: पहले फोन करके पूछते थे पासवर्ड-कार्ड नंबर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/कोटपूतली/जयपुर। Cyber Crime: जिला पुलिस ने साइबर अपराधों की रोकथाम व इनसे बचाव के उपायों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। पिछले दिनों परीक्षा केन्द्रों के बाहर खड़ी कारों से एटीएम, डेबिट व क्रेडिट कार्ड चोरी के खुलासे व गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। इसके लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे अपराधों पर निगरानी रखने के निर्देश जारी किए है।

पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि मोबाइल फोन व डेबिट और क्रेडिट कार्ड चोरी होने पर इनको तत्काल ऑनलाइन पोर्टल ब्लॉक करा देवे। जिससे इनका उपयोग नहीं हो सके। परीक्षा केंन्द्रों के बाहर बिना गार्ड वाली पार्किंग में वाहन नहीं खड़ा करें और डेबिट और क्रेडिट कार्ड चोरी होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर व संबंधित बैंकों को कॉल कर ब्लॉक करवा देवे। बिना पूर्ण जानकारी के बैंक के टोल फ्री नंबर गूगल पर सर्च नहीं करें। सभी यूपीआई प्लेटफार्म को किसी दूसरे मोबाइल में लगी हुई सिम से कम से कम 48 घंटे तक यूपीआई रजिस्टर नहीं होना चाहिए। अपने मोबाइल को हमेशा लॉक रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Rajasthan School Time Change: स्कूलों का समय अब 16 अक्टूबर से बदलेगा, शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश

सूचना के लिए वॉट्सऐप नम्बर जारी
पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए वाटसएप नम्बर 9530429258 जारी किए है। जिससे आमजन किसी भी तरह की सूचना तुरंत पुलिस को दे सकेंगे। अपराधों की रोकथाम में आमजन के सहयोग के लिए कोटपूतली बहरोड़ सोशल मीडिया पेज बनाए हैं जिसके लिंक भी सार्वजनिक किए है। इसके अलावा जिले के सभी 16 थानों के भी अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे। जिसमें जागरूक लोगों को जोड़ा जाएगा। इससे पुलिस प्रशासन को तुरंत घटना व दुर्घटना की जानकारी मिल सकेगी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई कर सकेगी।

मोबाइल गुम होने पर दर्ज कराएं मिसिंग रिपोर्ट
सीईआईआर पर मोबाइल ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल खोने पर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करावे। मिसिंग रिपोर्ट थाने के अलावा पुलिस वेब पोर्टल पर लॉस्ट आर्टिकल रिपोर्ट पर जाकर ऑनलाइन दर्ज करवाई जा सकती है। खोए हुए मोबाइल नंबर की नई सिम मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी जैसे प्राप्त करें और ओटीपी सुविधा प्रारंभ होने तक 24 घंटे इंतजार करें। सीईआईआर के होम पेज पर जाकर ब्लॉक, स्टोलन व लॉस्ट मोबाइल का चयन करें। चोरी गए मोबाइल फोन उपकरण में नया मोबाइल नंबर एक्टिव होते ही तुरंत अलर्ट मैसेज प्राप्त होगा। इस मैसेज के प्राप्त होने पर संबंधित थाने से संपर्क कर मोबाइल की तलाश शुरू की जा सकती है।

Hindi News / Jaipur / साइबर अपराध : बचाव के लिए गाइडलाइन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो