Rajasthan Politics: राजस्थान में बुधवार को पूरे दिन चले सियासी ड्रामे के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने डबल इंजन सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक बयान में कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न तो प्रदेश के मामलों को संभाल पा रही है और न ही जनता के हित में कोई ठोस कदम उठा रही है।
डोटासरा ने एक बयान में कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के बयान से ही स्पष्ट हो जाता है कि सरकार किस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मीणा को साजिशकर्ता बताया जा रहा है और उन पर प्रधानमंत्री की सभा बाधित करने की साजिश के आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे साफ है कि सरकार अपने ही नेताओं की मुखबिरी कर रही है।
डोटासरा ने सवाल किया कि जब कैबिनेट मंत्री अपने ही राज्य में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे, तो आम जनता का क्या होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार को समय रहते संभल जाना चाहिए, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार पर निर्णयहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री खुद ब्यूरोक्रेसी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई करने के बजाय चुपचाप देख रही है। जनता आंदोलित है और सरकार झूठे वादों से समय बर्बाद कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि विधानसभा का अगला सत्र पूरी तरह से हंगामेदार रहेगा।
वहीं, किरोड़ी लाल मीणा और पुलिस विवाद पर डोटासरा ने कहा कि अगर पुलिस सही है, तो मीना पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। लेकिन अगर मीना सही हैं और पुलिस ने ज्यादती की है, तो दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, जो खुद गृहमंत्री भी हैं, को इन मुद्दों पर जवाबदेही लेनी चाहिए। किरोड़ी लाल मीणा और सरकार के मंत्रियों के साथ खुली चर्चा कर जनता के हित में ठोस निर्णय लेने चाहिए।
डोटासरा ने कहा कि बिल्ली को देखकर कबूतर के आंख बंद करने से वह उसे नहीं छोड़ती, उसी तरह सीएम ने समस्याओं से आंखें मूंद रखी हैं कि समस्याएं आएगी और अपने आप समाधान हो जाएगा। मंत्री और सीएम की यह आंख मिचौली कब तक चलेगी, यह तमाशा है। एक कैबिनेट मंत्री अगर राज्य मंत्री से मिलकर गुहार लगा रहा है तो यह सरकार के लिए शर्म की बात है।
भजनलाल सरकार की निष्क्रियता पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री आंखें बंद करके बैठे हैं कि समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी। लेकिन यह उनकी गलतफहमी है। कांग्रेस आने वाले समय में इस सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरेगी।
यहां देखें वीडियो-
Hindi News / Jaipur / ‘कबूतर के आंख बंद करने से बिल्ली छोड़ती नहीं’, डोटासरा का तंज; पूछा सवाल- कब तक चलेगी ये आंख मिचौली?