रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इसके लिए तैयारी शुुरु कर दी है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है, जिन्हें मंजूरी मिल गई है। ये ट्रेन जनवरी से संचालित की जाएंगी और सभी ट्रेनों के 4 से 10 ट्रिप होंगे।
उदयपुर और बाड़मेर से चलेंगे ट्रेन
उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान से पहली ट्रेन उदयपुर-धनबाद वाया जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर और दूसरी ट्रेन बाड़मेर-बरौनी वाया जोधपुर, जयपुर, बांदीकुई के रास्ते चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है।
जयपुर होकर निकलेंगी 15 ट्रेन
वेस्टर्न रेलवे ने भी जिन ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा हैए उनमें से करीब 10 ट्रेन जयपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। इनमें साबरमती-बनारस, राजकोट-बनारस, भावनगर-बनारस, वेरावल-बनारस सहित अन्य ट्रेन शामिल हैं। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की भी 5 ट्रेन जयपुर होते हुए संचालित होंगी। सभी ट्रेनों की 4 से 10 ट्रिप में चलेंगी और इन्हें जनवरी में संचालित किया जाएगा। राजस्थान में इन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन
साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन राजस्थान के आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई और भरतपुर स्टेशन पर रुकेगी। वहीं, भावनगर टर्मिनस-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन राजस्थान के आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई और भरतपुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी।