गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को चांदी के भाव एक लाख हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे। सोना 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था अमरीकी चुनाव के बाद भावों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 7 नवम्बर को चांदी के भाव 93,000 रुपए प्रति किलो रह गए। जबकि सोना 78,800 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गया। हालांकि शुक्रवार को सोने-चांदी के दामों में हल्की तेजी आई, लेकिन सर्राफा कारोबारियों को अभी थोड़ी और गिरावट की उम्मीद है।
खरीददारों को राहत
शादी का सीजन होने से बाजार में सोने- चांदी की मांग मे तेजी की उम्मीद है। यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पर दबाव बना रहा तो खरीददारों और राहत मिल सकती है। दिवाली के बाद कुछ दिन का अंतराल रहता है, फिर शादियों के खरीद जोर पकड़ती है। हालांकि अभी भी भविष्य में सोने और चांदी के भाव में तेजी की संभावना कायम है।-
मातादीन सोनी, महामंत्री सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी
जोखिम में निवेश की ओर आकर्षित
अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सेफ इन्वेस्टमेंट की जगह निवेशक ज्यादा जोखिम वाले निवेश की ओर आकर्षित हुए है। खासकर निवेशकों ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी में कैपिटल फ्लो बढ़ा दिया है। इस कारण भी सोने दबाव की स्थिति बन गई है।- ओम जैन, महासचिव, ज्वैलर्स एसोसिएशन