प्रधानमंत्री ने किया राजस्थान का ज़िक्र, तो शुरू हुआ Rajyavardhan V/S Lokesh
बिना उद्घाटन के ही शुरू होंगे सभी प्रोजेक्ट
जलदाय मंत्री महेश जोशी का विधानसभा क्षेत्र हवामहल है। रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण के बाद इस क्षेत्र की सियासत गरमा रही है। पहले मंत्री महेश जोशी इन सभी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करना चाह रहे थे। उक्त प्रकरण के बाद अब वे सियासी तौर पर बैकफुट पर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि अब किसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन नहीं करेंगे। उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश दे दिए हैं कि आमजन को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पडे़। लिहाजा इस सप्ताह सभी प्रोजेक्ट से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाए।
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा, किसी एक चेहरे को आगे रखकर नहीं बनती है सरकार
ये हैं प्रोजेक्ट
ब्रह्मपुरी पंप हाउस परिसर में 50 लाख लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय
लागत: 2.50 करोड़ रुपए
लाभान्वित आबादी: 50 हजार
ब्रह्मपुरी पंप हाउस परिसर में 20 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी
लागत: 3 करोड़ रुपए
लाभान्वित आबादी: 25 हजार
सरकार की इन बड़ी योजनाओं का 14 जिलों में लोगों ने उठाया 100 प्रतिशत फायदा
जयसिंहपुरा खोर का एक जोन -10 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी
लागत: 1 करोड़
लाभान्वित आबादी: 12 हजार
बेनीवाल बाग में 20 लाख लीटर क्षमता की टंकी
लागत: 4 करोड़ 50 लाख
लाभान्वित आबादी: 20 हजार