scriptगहलोत सरकार का पिंकसिटी में ब्रह्मपुरी-आमेर और गोविंद नगर के 80 हजार लोगों को सीधा फायदा | Gehlot government's benefit to 80 thousand people of Brahmapuri-Amer and Govind Nagar in Pinkcity | Patrika News
जयपुर

गहलोत सरकार का पिंकसिटी में ब्रह्मपुरी-आमेर और गोविंद नगर के 80 हजार लोगों को सीधा फायदा

Jaipur Big New: विधानसभा के चुनावों को देखते हुए राज्य सरकार अब प्रदेशभर में लाभकारी योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने में लगी है। यही वजह है कि पिंकसिटी के मतदाताओं को भी साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती दिख रही है। यहां सरकार ने सीधे 80 हजार लोगों के घरों तक फायदा पहुंचाने की तैयार कर ली है।

जयपुरMay 04, 2023 / 12:27 pm

Navneet Sharma

गहलोत सरकार का पिंकसिटी में ब्रह्मपुरी-आमेर और गोविंद नगर के 80 हजार लोगों को सीधा फायदा

गहलोत सरकार का पिंकसिटी में ब्रह्मपुरी-आमेर और गोविंद नगर के 80 हजार लोगों को सीधा फायदा

जयपुर. परकोटा से लगते ब्रह्मपुरी, आमेर क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 10 करोड़ की लागत के तीन पेयजल प्रोजेक्ट तैयार हो गए हैं। इस सप्ताह से ही ब्रह्मपुरी, गोविंद नगर, जयसिंहपुरा खोर और आमेर की 80 हजार से ज्यादा की आबादी को पर्याप्त मात्रा में बीसलपुर का पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री ने किया राजस्थान का ज़िक्र, तो शुरू हुआ Rajyavardhan V/S Lokesh


बिना उद्घाटन के ही शुरू होंगे सभी प्रोजेक्ट
जलदाय मंत्री महेश जोशी का विधानसभा क्षेत्र हवामहल है। रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण के बाद इस क्षेत्र की सियासत गरमा रही है। पहले मंत्री महेश जोशी इन सभी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करना चाह रहे थे। उक्त प्रकरण के बाद अब वे सियासी तौर पर बैकफुट पर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि अब किसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन नहीं करेंगे। उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश दे दिए हैं कि आमजन को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पडे़। लिहाजा इस सप्ताह सभी प्रोजेक्ट से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाए।

यह भी पढ़ें

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा, किसी एक चेहरे को आगे रखकर नहीं बनती है सरकार

ये हैं प्रोजेक्ट
ब्रह्मपुरी पंप हाउस परिसर में 50 लाख लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय
लागत: 2.50 करोड़ रुपए
लाभान्वित आबादी: 50 हजार

ब्रह्मपुरी पंप हाउस परिसर में 20 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी
लागत: 3 करोड़ रुपए
लाभान्वित आबादी: 25 हजार

यह भी पढ़ें

सरकार की इन बड़ी योजनाओं का 14 जिलों में लोगों ने उठाया 100 प्रतिशत फायदा

जयसिंहपुरा खोर का एक जोन -10 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी
लागत: 1 करोड़
लाभान्वित आबादी: 12 हजार
बेनीवाल बाग में 20 लाख लीटर क्षमता की टंकी
लागत: 4 करोड़ 50 लाख
लाभान्वित आबादी: 20 हजार

Hindi News / Jaipur / गहलोत सरकार का पिंकसिटी में ब्रह्मपुरी-आमेर और गोविंद नगर के 80 हजार लोगों को सीधा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो