scriptJaipur Latest News : परकोटे में जरूरी काम हो तो आज ही निपटा लें, 24 और 25 जनवरी को बंद रहेगा यातायात | French President Emmanuel Macron And PM Modi Jaipur Visit Traffic Remain Closed On 24 And 25 January | Patrika News
जयपुर

Jaipur Latest News : परकोटे में जरूरी काम हो तो आज ही निपटा लें, 24 और 25 जनवरी को बंद रहेगा यातायात

Jaipur Latest News : गुलाबी नगर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 25 जनवरी को जयपुर आगमन पर परकोटा के कई बाजार व आस-पास के क्षेत्र में सामान्य यातायात की आवाजाही बंद रहेगी।

जयपुरJan 23, 2024 / 09:37 am

Kirti Verma

jaipur_traffic_.jpg

Indore_traffic_.jpg

Jaipur Latest News : गुलाबी नगर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 25 जनवरी को जयपुर आगमन पर परकोटा के कई बाजार व आस-पास के क्षेत्र में सामान्य यातायात की आवाजाही बंद रहेगी। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस 24 जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट से आमेर व परकोटा क्षेत्र में रिहर्सल करेगी। इसके चलते 24 व 25 जनवरी को जरूरी काम हो तो ही परकोटा में जाएं।

यह रहेगा कार्यक्रम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से काफिले के साथ जेएलएन मार्ग, न्यू गेट, त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपड़, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक, आमेर रोड जलमहल होते हुए आमेर महल पहुंचेंगे और वहां से सुभाष चौक, चांदी की टकसाल होते हुए जंतर मंतर आएंगे।

यह भी पढ़ें

गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामले में नया मोड़, अशोक गहलोत की याचिका पर आया ये बड़ा अपडेट

प्रधानमंत्री करेंगे स्वागत
बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जंतर-मंतर पर फ्रांस के राष्ट्रपति के आगमन से पहले पहुंचेंगे और यहां पर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों हवामहल देखने जाएंगे। दोनों वीवीआईपी त्रिपोलिया होते हुए बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार से सांगानेरी गेट तक रोड शो करेंगे। सांगानेर गेट से न्यूगेट, जेएलएन मार्ग से जेडीए चौराहा, रामबाग चौराहा और यहां से रामबाग पैलेस जाएंगे। बाद में यहां से दोनों वीवीआईपी रामबाग चौराहा, जेडीए चौराहा से जेएलएन मार्ग होते हुए एयरपोर्ट जाएंगे। इस दौरान सामान्य यातायात बंद रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Latest News : परकोटे में जरूरी काम हो तो आज ही निपटा लें, 24 और 25 जनवरी को बंद रहेगा यातायात

ट्रेंडिंग वीडियो