scriptलॉरेंस गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, मांगे थे दो करोड़ रुपए | Four miscreants arrested for demanding ransom in the name of Lawrence gang in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

लॉरेंस गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, मांगे थे दो करोड़ रुपए

क्राइम ब्रांच की मदद से गलता गेट थाना पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से कपड़ा व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में 007 गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरApr 10, 2023 / 10:36 am

Nupur Sharma

photo_2023-04-10_10-08-52.jpg
जयपुर @ पत्रिका. क्राइम ब्रांच की मदद से गलता गेट थाना पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से कपड़ा व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में 007 गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

हिरासत में मौत: दो साल में पुलिस कस्टडी में 10 और जेल में 159 मौतें

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश विश्नोई ने बताया कि नागौर के मुंडवा निवासी हरेन्द्र उर्फ हरि खुड़ीवाल, बिहार के मुजफ्फर नगर निवासी रूपेश कुमार गिरी, गुजरात के गांधीधाम निवासी राजू कालू भाई और कच्छ निवासी नीरज गिरी को गिरफ्तार किया। रंगदारी के संबंध में कपड़ा व्यापारी लाल कुमार ने गलता गेट थाने में 6 अप्रेल को मामला दर्ज करवाया था, जिसमें बताया कि दो घंटे के दौरान दो बार मोबाइल पर उसे धमकाया गया और लॉरेंस के नाम से धमकाने वाले 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। डीसीपी राशि डूडी डोगरा के नेतृत्व में टीम ने आरोपी हरेन्द्र को नागौर से पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें

राजू ठेहट का गुर्गा बता कॉलेज संचालिका से मांगी छह करोड़ की रंगदारी

पुलिस ने बताया कि रूपेश से अन्य आरोपियों की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। रूपेश के कहने पर ही हरेन्द्र व नीरज ने पीड़ित को रंगदारी के लिए मेड़ता व गांधीधाम से फोन किया था। रूपेश ने खुद को रूपेश बिश्नोई बताकर फेसबुक अकाउंट भी बना रखा है। आरोपी के लॉरेंस गैंग से संपर्क है या नहीं, इसकी तस्दीक की जा रही है। व्यापारी गुजरात से कपड़े लेकर आता है। इसलिए आरोपियों को उसके पास मोटी रकम होने की आशंका थी। रूपेश खुद भी गुजरात में रहकर प्राइवेट काम करता है। वहीं पीड़ित के एक रिश्तेदार का नाम भी सामने आया है, जो आरोपियों से मिला हुआ है। रिश्तेदार की भूमिका की जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / लॉरेंस गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, मांगे थे दो करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो