मुख्यमंत्री सुबह 11:15 से 11:30 बजे तक खड़गदा मोरन नदी घाट स्थल का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां नदी के संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे जलसंरक्षण के महत्व को बताते हुए स्थानीय नागरिकों को जागरूक करेंगे।11:30 बजे के बाद मुख्यमंत्री श्री गोवर्धन संस्कृत महाविद्यालय खड़गदा, सागवाड़ा का दौरा करेंगे। यहां वे महाविद्यालय के प्रशासन और शिक्षकों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे महाविद्यालय में चल रही शिक्षा और संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री 1:50 बजे तक नदियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए आयोजित विराट श्री राम कथा कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर नदियों के महत्व को लेकर स्थानीय लोगों को प्रेरित करेंगे और उनके संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने की दिशा में राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2:35 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 2:40 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।