scriptCM भजनलाल शर्मा से जुड़ी बड़ी खबर, आज उदयपुर और डूंगरपुर दौरे पर रहेंगे, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग | Big news related to Chief Minister Bhajanlal Sharma, will be on Udaipur and Dungarpur tour today, will participate in these programs | Patrika News
जयपुर

CM भजनलाल शर्मा से जुड़ी बड़ी खबर, आज उदयपुर और डूंगरपुर दौरे पर रहेंगे, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज उदयपुर व डूंगरपुर दौरे पर रहेंगे।

जयपुरJan 04, 2025 / 09:26 am

Manish Chaturvedi

CM Bhajan Lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज उदयपुर व डूंगरपुर दौरे पर रहेंगे। सीएम उदयपुर में महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर सुबह 10:25 बजे पहुंचेंगे। वहां से 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के लिए रवाना होंगे। सागवाड़ा स्थित गायत्री शक्ति पीठ में सुबह 11 बजे उनका आगमन होगा। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और नदियों के महत्व पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 11:15 से 11:30 बजे तक खड़गदा मोरन नदी घाट स्थल का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां नदी के संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे जलसंरक्षण के महत्व को बताते हुए स्थानीय नागरिकों को जागरूक करेंगे।11:30 बजे के बाद मुख्यमंत्री श्री गोवर्धन संस्कृत महाविद्यालय खड़गदा, सागवाड़ा का दौरा करेंगे। यहां वे महाविद्यालय के प्रशासन और शिक्षकों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे महाविद्यालय में चल रही शिक्षा और संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री 1:50 बजे तक नदियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए आयोजित विराट श्री राम कथा कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर नदियों के महत्व को लेकर स्थानीय लोगों को प्रेरित करेंगे और उनके संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने की दिशा में राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2:35 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 2:40 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / CM भजनलाल शर्मा से जुड़ी बड़ी खबर, आज उदयपुर और डूंगरपुर दौरे पर रहेंगे, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग

ट्रेंडिंग वीडियो