scriptनौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार | Four criminals arrested for cheating crores of rupees on the pretext o | Patrika News
जयपुर

नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने करणी विहार में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।

जयपुरFeb 28, 2024 / 08:53 pm

Lalit Tiwari

नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने करणी विहार में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लैटर, लैपटॉप, स्याही पैड, आईपैड, दस्तावेज सहित अन्य सामान बरामद किया है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र, विकास यादव करणी स्थल कॉलोनी करणी विहार और मुकेश ज्योतिषी बालाजी विहार बिन्दायका का रहने वाला है। आरोपी बेरोजगार युवा वर्ग को झांसा देकर राज्य सरकार में संविदा और स्थायी नियुक्ति दिलवाने का काम करते है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवा वर्ग को नौकरी का झांसा देकर ठगी करते है। ठगी के रुपयों से घर खर्च और ऐशो आराम की जिंदगी जीते है।
आरोपी बेरोजगार युवा वर्ग की 10वीं, 12वीं और स्नातक की अंक तालिकाएं और जरूरी कागजात लेकर सरकारी नौकरी के लिए राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड देवस्थान विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र और अन्य विभागों में जारी करके युवा वर्ग को ठगी का शिकार बनाते है। मुख्य अभियुक्त रविन्द्र शर्मा पूर्व में ई-मित्र पर काम करता था। साथी मुकेश ज्योतिषी फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मुख्य रुप से सहयोग करता था। आरोपी रविन्द्र शर्मा के नाम से सीबीआई निरीक्षक का फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ। जिसका वह यात्रा के दौरान रसूक और बेरोजगार युवा वर्ग को झांसा लेने के लिए उपयोग में लेता था. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं में पांच प्रकरण दर्ज है।

Hindi News / Jaipur / नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो