scriptबारिश में पूर्व मंत्री सिंघवी हुए सक्रिय, सरकार से मुआवजे की मांग | Former minister Singhvi became active as soon as the rain came | Patrika News
जयपुर

बारिश में पूर्व मंत्री सिंघवी हुए सक्रिय, सरकार से मुआवजे की मांग

मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र में नुकसान

जयपुरAug 04, 2021 / 11:23 pm

Bhavnesh Gupta

बारिश में पूर्व मंत्री सिंघवी हुए सक्रिय, सरकार से मुआवजे की मांग

बारिश में पूर्व मंत्री सिंघवी हुए सक्रिय, सरकार से मुआवजे की मांग


जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला कलक्टर बारां को पत्र लिखा है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र छबड़ा सहित बारां जिले में पिछले कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण क्षेत्र में हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है। सिंघवी ने कहा कि भारी बारिश होने से क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए है। मूसलाधार बारिश से पार्वती, रेणुका, अंधेरी, परवन व ल्हासी नदी उफान पर चल रही है और बैंथली, हिंगलोट व ल्हासी डैम पर चादर चल रही है। छबड़ा-छीपाबड़ौद क्षेत्र में लगातार बारिश होने से किसानों की फसले खराब हो गई है। में पशुधन का भी बहुत नुकसान हुआ है। कस्बे में कई जगह विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। सिंघवी ने विधान सभा क्षेत्र छबड़ा में भारी बारिश से किसानों की फसलों में हुए नुकसान, कच्चेप, क्के मकान गिरने एवं पशुधन के हुए नुकसान का सर्वे कराकर प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है।

Hindi News / Jaipur / बारिश में पूर्व मंत्री सिंघवी हुए सक्रिय, सरकार से मुआवजे की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो