इस मौके पर सभी कांग्रेसजनों ने कांग्रेस ध्वज को सलामी देते हुये महात्मा गांधी के मार्ग पर चलते हुए लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, पूर्व मंत्री डॉ. महेश जोशी, प्रतापसिंह खाचरियावास, पूर्व सांसद अश्कअली टाक, डॉ. कर्णसिंह यादव, नमोनारायण मीणा, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव रामसिंह कस्वा, जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, देशराज मीणा, आर. सी. चौधरी, फूलसिंह ओला, सचिव अय्यूब खान, मुकेश वर्मा, तारा बेनीवाल, अनीता मीणा, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मीणा, रामजीलाल शर्मा, अजय अग्रवाल, हरीसिंह रूण्डला सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे । ध्वजारोहण कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया। ध्वजारोहण के पश्चात् राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।