Jawan box office collection day 1: गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘जवान’ देखने के लिए फैंस ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे। फिल्म के बैनर, शाहरुख के पोस्टर और कटआउट लिये फैंस ने शो से पहले केक काटकर सेलिब्रेट भी किया।
जयपुर•Sep 08, 2023 / 11:10 am•
Akshita Deora
जयपुर @ पत्रिका. Jawan box office collection day 1: गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘जवान’ देखने के लिए फैंस ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे। फिल्म के बैनर, शाहरुख के पोस्टर और कटआउट लिये फैंस ने शो से पहले केक काटकर सेलिब्रेट भी किया। एक जैसी टी-शर्ट पहनकर लोग फिल्म देखने पहुंचे। जवाहर सर्किल स्थित एक सिनेमाहॉल में सुबह 6 बजे के शो में भी ऑक्यूपेंसी 85 फीसदी रही। वहीं 9.30 बजे के शो में पटाखे फोड़ते पहुंचे फैंस ने फिल्म के गाने पर स्क्रीन के सामने खड़े होकर डांस किया। डिस्ट्रिब्यूटर राज बंसल ने बताया कि फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। देशभर में पहले दिन का कलेक्शन 58 से 60 करोड़ तक रहने का अनुमान है। बंसल ने बताया कि 75 साल के हिंदी सिनेमा के इतिहास में अगस्त का महीना 775 करोड़ के लगभग बिजनेस कर अब तक का सबसे कमाऊ महीना बन गया है।
Hindi News / Jaipur / सुबह 6 बजे ढोल-नगाड़ों के साथ ‘Jawan’ देखने पहुंचे लोग, पहले दिन हुई Blockbuster कमाई