उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पास होकर प्रशिक्षण ले रहे कुछ थानेदारों के साक्षात्कार सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुए। एसओजी की गिरफ्त में प्रशिक्षु थानेदार आई मंजू बिश्नोई का साक्षात्कार भी सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है।
जयपुर•Apr 05, 2024 / 10:04 am•
Akshita Deora
उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पास होकर प्रशिक्षण ले रहे कुछ थानेदारों के साक्षात्कार सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुए। एसओजी की गिरफ्त में प्रशिक्षु थानेदार आई मंजू बिश्नोई का साक्षात्कार भी सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। मंजू की जगह डमी अभ्यर्थी ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा दी थी। उप निरीक्षक बनने से पहले एक कोचिंग में दिए साक्षात्कार में मंजू से कई सवाल पूछे गए, जिनके जवाब ही नहीं दे सकी। भारतीय कानून को बदलने की बात पर कहती है कि भारत का विकास होना चाहिए। भारत में महंगाई बहुत बढ़ गई है।
कोचिंग – पुलिस कौनसे विभाग के अधीन आती है और वर्तमान में उसका मंत्री कौन है?
प्रशिक्षु थानेदार मंजू – पुलिस…राज्य सरकार… पुलिस विभाग के अधीन आती है?
कोचिंग – पुलिस…गृह विभाग के अधीन आती है…गृह विभाग का मंत्री कौन है?
मंजू – सॉरी…सर
Hindi News / Jaipur / Paper Leak: पुलिस गिरफ्त में फर्जी ट्रेनी SI मंजू, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मॉक इंटरव्यू