व्यवसायी मोहम्मद कमरान व शेख मोरसेलिम ने कहा कि बाहरी गुंडे स्थानीय नेताओं के नाम पर हमसे मोटी रकम की मांग कर रहे हैं। यदि हम पैसे नहीं देते हैं तो वे सामान को फेंक देते हैं और लूट कर सामान ले जा रहे हैं। इससे व्यवसायी डरे हुए है।
स्थानीय विधायक कल्याण घोष ने बाजार में पोस्टर लगा दिया है जिसमें लिखा है कि अगर कोई रंगदारी मांगता है तो व्यवसायी पुलिस और प्रशासन से शिकायत करे। हालांकि व्यवसायियों ने स्थानीय विधायक को अपनी बातों से अवगत कराया है। विधायक कल्याण घोष ने कहा है कि व्यापारियों की ओर से मुझे शिकायतें मिली हैं। उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। व्यापारी किसी से न डरें।