राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन दो सत्रो में आयोजित किया जाएगा। प्रथम सत्र में स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। स्मारिका में विगत 15 वर्षों के कार्यक्रमों के अलावा नाटाणी परिवार की धरोहरों का सचित्र विवरण दिया जाएगा।सम्मेलन में देश—विदेश में रह रहे नाटाणी परिवार के सदस्यों को पर्यावरण संरक्षणता एवं जल संरक्षणता की शपथ दिलाई जाएगी।
सूर्यदेव हाथी पर सवार होकर करेंगे मिथुन राशि में प्रवेश, इनके लिए विशेष फलदायक
देश—विदेश से शामिल हो रहे लोगराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार नाटाणी ने बताया कि राजस्थान के बाहर से आने वाले सभी सदस्यों के लिए खण्डेलाधाम में निशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था की जा रही है। अब तक देश विदेश में रह रहे सवा सौ से अधिक परिवारों की अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।