हथिनी रूपा और बोनमाला के बाद अब तामी ने भी रूलाया
पिछले छह माह में हथिनी रूपा, बोनमाला के बाद अब तामी ने भी साथ छोड़ दिया है। छह माह में इन तीनों हथिनी ने दम तोड़ दिया है। आमेर कुंडा स्थित हाथी गांव में 109 नंबर हथिनी, तामी का निधन हो गया है, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में मायूसी फैल गई है। तामी की मौत बीमारी के कारण हुई बताई जा रही है। जिला वन अधिकारी (डीएफओ) जगदीश गुप्ता ने जानकारी दी कि 39 वर्षीय तामी पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और उसका उपचार वन्यजीव चिकित्सक की देखरेख में चल रहा था। शनिवार रात तामी ने अंतिम सांस ली। रविवार को उसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया।