scriptचुनावी वर्ष में राजस्थान प्रशासनिक-पुलिस बेड़े में भारी फेरबदल, सीएम गहलोत ने 3 IAS, 2 IPS, 336 RAS, 53 RPS के किए तबादले | Election Year Rajasthan Major reshuffle in administrative-police Department CM Gehlot transferred 3 IAS 2 IPS 336 RAS 53 RPS | Patrika News
जयपुर

चुनावी वर्ष में राजस्थान प्रशासनिक-पुलिस बेड़े में भारी फेरबदल, सीएम गहलोत ने 3 IAS, 2 IPS, 336 RAS, 53 RPS के किए तबादले

Rajasthan IAS-IPS-RAS transferd : राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात 3 IAS, 2 IPS, 336 RAS के तबादले किए। जयपुर नए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ बने गए है। जयपुर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे आनंद श्रीवास्तव को ADG लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।

जयपुरAug 01, 2023 / 09:47 am

Sanjay Kumar Srivastava

cm_gehlot.jpg

सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान विधानसभा चुनाव बेहद करीब आ गए है। चुनावी वर्ष में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत सूबे में लगातार ट्रांसफर कर रहे हैं। सोमवार देर रात सीएम अशोक गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी को मथ दिया। सीएम गहलोत ने प्रशासनिक-पुलिस बेड़े में भारी फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने 3 IAS, 2 IPS, 336 RAS के तबादले कर दिया है। साथ ही डीजीपी कार्यालय ने 53 RPS के तबादलों की लिस्ट भी जारी की है। राजस्थान सरकार दो IPS बीजू जॉर्ज जोसफ और आनन्द श्रीवास्तव के तबादले किए। आनन्द श्रीवास्तव की जगह बीजू जॉर्ज जोसफ को नया जयपुर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। और आनन्द श्रीवास्तव को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देर रात तीन IAS अफसर का ट्रासफर

राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात तीन IAS अफसर को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। भानू प्रकाश एटरू को बीकानेर संभागीय आयुक्त से हटाकर गृह विभाग में शासन सचिव बनाया गया। राजफैड एमडी उर्मीला राजोरिया को बीकानेर संभागीय आयुक्त बनाया है। गृह विभाग के शासन सचिव रहे वे. सरवण कुमार को विभागीय जांच का कमिश्नर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 आरपीएस के हुए तबादले, लिस्ट देखें

53 RPS के तबादलों की लिस्ट जारी

डीजीपी कार्यालय ने 53 RPS के तबादलों की लिस्ट जारी की। एडीजी कार्मिक संजीव कुमार ने तबादला सूची जारी की है। साथ ही डीएसपी नरेंद्र कुमार पारीक का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त किया गया है।

336 RAS अफसरों के ट्रांसफर

गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 336 अफसरों के इधर से उधर कर दिया। जानें ट्रासफर के बाद किस RAS को क्या मिला देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें – जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन गोलीबारी के आरोपी चेतन कुमार के बारे बड़ा राज, रेलवे अफसर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Hindi News / Jaipur / चुनावी वर्ष में राजस्थान प्रशासनिक-पुलिस बेड़े में भारी फेरबदल, सीएम गहलोत ने 3 IAS, 2 IPS, 336 RAS, 53 RPS के किए तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो