scriptDrug controller team: अस्पताल पर औषधि नियंत्रक टीम की कार्रवाई | Drug controller team's action on the hospital | Patrika News
जयपुर

Drug controller team: अस्पताल पर औषधि नियंत्रक टीम की कार्रवाई

Drug controller team:
बिना अनुज्ञा पत्र के बेच रहे थे दवाइयां

जयपुरNov 25, 2021 / 08:19 pm

Tasneem Khan

Drug controller team's action on the hospital

Drug controller team’s action on the hospital

Drug controller team:

जयपुर में गुरुवार को औषधि नियंत्रक टीम ने कार्रवाई करते हुए, एक अस्पताल के दो ड्रग्स स्टोर पर छापा मारा। राजाराम शर्मा औषधि नियंत्रक राजस्थान के निर्देशन में शिप्रा पथ मानसरोवर स्थित एचसीजी हॉस्पिटल केंपस में संचालित फार्मेसी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण करने पर पाया गया कि अस्पताल में दो अन्य ड्रग्स स्टोर भी हैं, जहां बिना कोई वैध औषधि अनुज्ञा पत्र के औषधियों का बेचान हेतु संग्रहण किया जाना पाया गया। इसकी जानकारी अस्पताल ने विभाग को नहीं दी। सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र सिंह शेखावत के दिशा निर्देशन में औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम ने मौके से करीब 600000 की औषधियां नियमानुसार जब्त की। साथ ही औषधियों की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूने लिए गए। सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि टीम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल द्वारा इन औषधियों के क्रय बिल प्रस्तुत नहीं किए गए। इस संबंध में अस्पताल पर कार्रवाई की जा रही है। औषधि नियंत्रक टीम में सीमा मीना, कोमल रूपचंदानी, राम प्रसाद कुमावत, महेश ब्याड्वाल, पूनम महिंद्रा शामिल रहे। टीम ने कार्रवाई से विभाग को अवगत करवाया है।

Hindi News / Jaipur / Drug controller team: अस्पताल पर औषधि नियंत्रक टीम की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो