scriptRPSC News: स्टाफ की कमी से जूझ रहा आरपीएससी, 98 पदों के लिए सरकार को भेजा पत्र; 7 को होगी बैठक | RPSC is facing shortage of staff letter sent to government for 98 posts | Patrika News
जयपुर

RPSC News: स्टाफ की कमी से जूझ रहा आरपीएससी, 98 पदों के लिए सरकार को भेजा पत्र; 7 को होगी बैठक

राजस्थान के सरकारी महकमों की भर्ती करने वाला RPSC खुद स्टाफ की कमी से जूझ रहा है।

जयपुरJan 03, 2025 / 12:09 pm

Lokendra Sainger

RPSE NEWS

File Photo

Sarkari Naukri: राजस्थान के विभिन्न सरकारी महकमों की भर्ती करने वाला राजस्थान लोक सेवा आयोग खुद स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। आयोग ने सरकार को 98 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसे लेकर 7 जनवरी को वित्त एवं कार्मिक विभाग सहित अन्य अधिकारियों की बैठक होगी।
1949 में गठित आरपीएससी आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा सहित चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, कृषि, नगर नियोजन, सब इंस्पेक्टर, कॉलेज शिक्षा, महिला अधिकारिता सहित अन्य विभागों की भर्तियां, साक्षात्कार और दस्तावेज की जांच करता है। यह प्रक्रिया पूरे साल चलती है।
आयोग में सेवानिवृत्ति के चलते अधिकारियों और मंत्रालयिक स्तर के कार्मिकों की कमी है। इससे कामकाज पर असर पड़ रहा है।

पदों पर होगी चर्चा

अधिकृत सूत्रों के मुताबिक आयोग ने कनिष्ठ, वरिष्ठ लिपिक सहित अन्य संवर्ग में 98 पद मांगे हैं। इसके लिए सरकार को पत्र भेजा है। 7 जनवरी को वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोरा, कार्मिक विभाग के सचिव डॉ. के.के.पाठक सहित अन्य अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें आयोग द्वारा मांगे गए पदों पर चर्चा होगी।

Hindi News / Jaipur / RPSC News: स्टाफ की कमी से जूझ रहा आरपीएससी, 98 पदों के लिए सरकार को भेजा पत्र; 7 को होगी बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो