scriptDiwali gift : राजस्थान में राज्य कर्मचारियों के डीए की घोषणा, 3 प्रतिशत बढ़ाया डीए | Diwali gift: DA announced for state employees in Rajasthan, DA increased by 3 percent | Patrika News
जयपुर

Diwali gift : राजस्थान में राज्य कर्मचारियों के डीए की घोषणा, 3 प्रतिशत बढ़ाया डीए

DA hike: नवंबर के वेतन से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए। डीए 50 प्रतिशत से 53 प्रतिशत किया है।
एक जुलाई से 31 अक्टूबर तक का जीपीएफ में जमा होगा।

जयपुरOct 24, 2024 / 03:46 pm

rajesh dixit

जयपुर। राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देते हुए तीन प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा की है। इससे अब राज्य कर्मचारियों का डीए 53 फीसदी हो जाएगा। केन्द्र सरकार ने गत 16 अक्टूबर को केन्द्र कर्मचारियों का तीन प्रतिशत डीए बढ़ाया था। तभी से उम्मीद लगाई जा रही थी कि राज्य में भी इस बार तीन प्रतिशत ही डीए बढ़ेगा। नवम्बर के माह से बढ़े हुए डीए की राशि मिलेगी। बाकी जुलाई से अक्टूबर तक का डीए एरियर जीपीएफ खाते में जमा हो जाएगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में 24 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिए हैं।
DA
राजस्थान के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता फिलहाल 50 प्रतिशत मिल रहा है। केन्द्र सरकार ने जब अपने केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया तभी से ही राजस्थान सरकार से भी तीन प्रतिशत ही महंगाई भत्ता बढ़ाने की उम्मीदें जताई जा रही थी। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते की सौगात दे दी है।
कर्मचारी व पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

-80 वर्ष से अधिक उम्र के पेशनर्स जिन्हे पेंशन में विशेष लाभ मिलता है, उनका डीए भी बढ़ेगा
-सरकारी नौकरी के अलावा अन्य मद में दी जाने वाली पेंशन पर जैसे ओेल्ड एज पेंशन या राजनीतिक पेंशन लेने वालों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे, उनके डीए में कोई परिवर्तन नहीं होेगा
-जिला परिषद और पंचायत समिति से रिटायर कार्मिकों को भी बढ़े डीए का मिलेगा लाभ
नहीं मिलेगी इस माह से डीए की बढ़ी हुई राशि
राज्य कर्मचारी उम्मीद लगाए हुए थे कि राज्य सरकार समय पर डीए की घोषणा कर देती है तो इस माह की सैलरी से ही बढ़े हुए डीए की राशि मिलना शुरू हो जाएगी। लेकिन डीए की देरी से घोषणा से बढ़े हुए डीए की राशि अगले माह से मिलेगी। जुलाई से अक्टूबर तक बढ़े हुए डीए का एरियर जीपीएफ खाते में जमा हो जाएगा। राज्य सरकार ने 24 अक्टूबर को डीए की घोषणा की है। ऐसे में इस माह की सैलरी से बढ़े हुए डीए की राशि मिलना मुश्किल नजर आ रहा था। नवम्बर के माह से बढ़े हुए डीए की राशि मिलेगी। बाकी जुलाई से अक्टूबर तक का डीए एरियर जीपीएफ खाते में जमा हो जाएगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में 24 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिए हैं।
बोनस आज से, वेतन 30 को
जयपुर। राज्य कर्मचारियों को बोनस के भुगतान की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी, वहीं वेतन इस बार 30 अक्टूबर को मिल जाएगा। सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान भी 30 अक्टूबर को कर दिया जाएगा। कर्मचारियों को बोनस देने के आदेश राज्य सरकार 13 अक्टूबर को ही जारी कर चुकी है। यह आदेश दिल्ली स्थित राजस्थान सरकार के कार्यालयों पर भी लागू होगा।

Hindi News / Jaipur / Diwali gift : राजस्थान में राज्य कर्मचारियों के डीए की घोषणा, 3 प्रतिशत बढ़ाया डीए

ट्रेंडिंग वीडियो