हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, रालोपा का कांग्रेस से गठबंधन होगा तो केवल इन शर्तों पर होगा, अन्यथा नहीं
प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा। जिसके लिए 12 नवम्बर को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। लेकिन दोनों ही दिन शादियों का बड़ा सावा है। ऐसे में जहां चुनाव वाले क्षेत्र के लोगों के लिए वाहनों का संकट खड़ा हो सकता है, वहीं जिला निर्वाचन विभाग को वोट प्रतिशत बढ़ाने में पसीना बहाना पड़ेगा। दरअसल, 12 नवम्बर को देवउठनी एकादशी का अबूझ सावा है। इस दिन से शुभ व मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। अबूझ सावा होने की वजह से बम्पर शादियां भी होंगी। खासकर ग्रामीण इलाकों में इस दिन सर्वाधिक शादियां होती है। बड़ी संख्या में बारात अन्य जिलों या अन्य क्षेत्रों में जाएंगी। ऐसे में बारात को लाने और ले जाने के लिए वाहनों की कमी भी हो सकती है।राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव की घोषणा नौ अक्टूबर 2023 को हुई थी। इसमें 23 नवम्बर 2023 को भी मतदान की तिथि रखी गई थी। लेकिन इस दिन देवउठनी एकादशी होने के चलते बाद में चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि बदल दी थी। आयोग ने दो दिन चुनाव तिथि को आगे बढ़ाते हुए 25 नवम्बर को चुनाव तय किए।