Rajasthan: 137 करोड़ की लागत से सिटी स्टेशन से कलक्टर के बंगले तक बनेगा एलिवेटेड रोड, आज होगा भूमि पूजन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण
बाल विकास परियोजना के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू हुआ। निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं राजस्थान के निर्देशानुसार तीन दिवसीय शिविर में पोषण के साथ पढ़ाई का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा। प्रशिक्षण का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी चाकसू प्रियंका मीणा व बाल विकास परियोजना अधिकारी कोटखावदा हनुमान प्रसाद गौतम द्वारा किया गया। पोषण के साथ पढ़ाई के प्रशिक्षण का उद्देश्य और ईसीसीई पाठ्यक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमताओं को विकसित करना है। जिससे वह अंतिम छोर पर उच्च गुणवत्ता वाले खेल आधारित ईसीसीई प्रदान कर सके। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रियंका मीणा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण को सक्रियता से लेने एवं प्रशिक्षण में बताई गई बातों को आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी हनुमान प्रसाद गौतम एवं महिला पर्यवेक्षक कुसुम के द्वारा प्रशिक्षण दिया। चाकसू एवं कोटखावदा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, महिला पर्यवेक्षक सहित रॉकेट लर्निंग संस्थान यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण लिया।