इस पोस्ट ग्रेजुएशन कन्वेंशन में तीन इंटरनेशनल स्पीकर सहित तीन सौ फेकल्टी और डेढ़ हजार से अधिक विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में 350 पत्र वाचन, 250 पोस्टर तथा 80 टेबल क्लीनिक प्रेजेंटेशन, 90 शैक्षिक सत्र (गुरु दीक्षा) 27प्री कॉन्फ्रेंस कोर्स, 28 लेक्चर का वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है। कन्वेंशन में मुंह के दांत निकालने, दांतो का प्रत्यारोपण, बत्तीसी जबड़े का पुनर्निर्माण एवं आंख का पुनर्निर्माण सरीखे कार्य में नई तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम का समापन रविवार को होगा। ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. नरेंद्र पडियार ने बताया कि इस अवसर पर आईपीए के प्रेसिडेंट डॉ. अक्षय भार्गव, महासचिव डॉ. रूपेश पी. एल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. जे आर पटेल, आयोजन समिति के डॉ. गौरव पाल सिंह, साइंटिफिक चेयरपर्सन डॉ. प्रगति कोरानी ने भी संबोधित किया।