scriptअब आप केवल 2 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर, किराया भी लगेगा बहुत कम | Delhi-Mumbai Express highway will be covered the distance between jaipur to delhi within two hours the second animal overpass in the world rajasthan news | Patrika News
जयपुर

अब आप केवल 2 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर, किराया भी लगेगा बहुत कम

Delhi-Mumbai Express Highway : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि अब जल्द दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली तक का सफर मात्र 2 घंटे का हो जाएगा। उदयपुर में 25000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश वाली 17 सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह के दौरान उन्होंने इस बात की घोषणा की।

जयपुरFeb 14, 2024 / 12:33 pm

Supriya Rani

asia_first_animal_overpass_.jpg

Electric Bus in Jaipur : समारोह के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि जयपुर में जल्द इलेक्ट्रिक बसों की सर्विस शुरू होगी, जिसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना किया जाएगा। इन बसों से आम लोगों को फायदा होगा। अब तक जयपुर से दिल्ली जाने में 6 घंटे का समय लगता था लेकिन इन इलेक्ट्रिक बसों की वजह से आप मात्र 2 घंटे में ही जयपुर से दिल्ली पहुंच जाएंगे।

 

 

 

 

Delhi-Mumbai Express Highway : दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे दुनिया का दूसरा एनिमल ओवरपास है। इसका मतलब है कि इस एक्सप्रेसवे पर अच्छी सुविधा है जिसका फायदा जानवरों को भी होगा। यहां जानवरों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस वजह से यह पर्यावरण के अनुकूल है।

 

 

 

 

इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया डीजल के मुकाबले 30 प्रतिशत तक कम रहने वाला है। आम लोग इसमें आसानी से सफर कर जयपुर से दिल्ली आ-जा सकते हैं।

 

 

 

 

मेवाड़ के विकास के लिए 17 सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि यह काम नवंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उसके बाद जयपुर से दिल्ली की यात्रा मात्र दो घंटे की होगी।

 

asia_first_animal_overpass_.jpg

 

 

 

 

First Asia Animal Overpass : उदयपुर में उद्घाटन के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे एशिया की पहली और दुनिया की दूसरी एनिमल ओवरपास एक्सप्रेसवे है।

 

 

 

 

उन्होंने आश्वस्त किया कि 2024 के अंत से पहले राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्गों की बराबरी करने लगेंगे। जब दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली तक का सफर महज 2 घंटे का हो जाएगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग घूमने आएंगे जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने वाला है।

Hindi News / Jaipur / अब आप केवल 2 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर, किराया भी लगेगा बहुत कम

ट्रेंडिंग वीडियो