scriptराजस्थान में खतरनाक जीका वायरस, मौत के बाद मचा हड़कंप, आज इस जगह होगी डोर टू डोर स्क्रिनिंग | Dangerous Zika virus in Rajasthan, panic after death, door to door screening will be done at this place today | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में खतरनाक जीका वायरस, मौत के बाद मचा हड़कंप, आज इस जगह होगी डोर टू डोर स्क्रिनिंग

प्रदेश में जीका वायरस से एक बुजुर्ग मरीज की मौत का मामला सामने आया है।

जयपुरNov 25, 2024 / 11:48 am

Manish Chaturvedi

influenza virus in rajasthan
जयपुर। प्रदेश में जीका वायरस से एक बुजुर्ग मरीज की मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। चिकित्सा विभाग की ओर से स्क्रेनिंग कराई जा रही है। आज बजाज नगर में चिकित्सा विभाग की ओर से स्क्रिनिंग कराई जाएगी। अब तक कराई गई स्क्रिनिंग में किसी व्यक्ति के जीका वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
सीएमएचओ डॉ विजय फौजदार ने बताया कि 66 साल के राजेंद्र 20 नवंबर को जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बुखार होने के बाद भर्ती हुए थे। यहां उसकी डॉक्टरों ने जांच करवाई तो जीका वायरस पॉजिटिव मिला। इसके अलावा इस मरीज को हाइपरटेंशन, हेपेटाइटिस और एचएलएच भी मिला है। तीन दिन इलाज के बाद राजेन्द्र ने दम तोड़ दिया।
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक एचएलएच में ब्लड में एक तरह का इंफेक्शन होता है, जिसमें ब्लड के सैल खराब होने लगते हैं। यह इंफेक्शन इम्युनिटी सेल्स को खत्म करने लगता है। ये बीमारी बहुत कम ही लोगों के मिलती है। इस केस में जीका वायरस का डिटेक्ट होना एक इंसीडेंटल केस है। सीएमएचओ ने बताया कि हमारी टीम की ओर से कई स्थानों पर स्क्रिनिंग की गई है। मरीज के परिजनों व रिश्तेदारों में जीका वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले है। आज उनके निवास के आस पास के घरों में डोर टू डोर स्क्रिनिंग कराई जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में खतरनाक जीका वायरस, मौत के बाद मचा हड़कंप, आज इस जगह होगी डोर टू डोर स्क्रिनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो