बिपरजॉय के असर से राजस्थान में यहां-यहां होगी भारी से भारी बारिश, BSF ने लोगों को किया शिफ्ट
ये ट्रेनें हुई रद्द
बिपरजॉय तूफान के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक ट्रेन का संचालन रद्द और दो ट्रेनों का संचालन आंशिक रद्द किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को भुज-बरेली ट्रेन भुज से रवाना होकर अहमदाबाद तक और ओखा-देहरादून ट्रेन ओखा से रवाना होकर हापा तक ही संचालित होगी। इसके अलावा रविवार को मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
रेलवे ने जोधपुर, बाड़मेर से चलने वाली ट्रेनों को गुरुवार शाम को रद्द करने का निर्णय किया है। इसके तहत गाड़ी संख्या 04841 जोधपुर – भिलड़ी, 04842 भिलड़ी जोधपुर, 14893 जोधपुर पालनपुर, 14894 पालनपुर जोधपुर, 04881 बाडमेर मुनाबाव, 04882 मुनाबाव बाडमेर, 14895 जोधपुर बाडमेर, 14896 बाड़मेर जोधपुर, 04839 जोधपुर बाडमेर, 04840 बाडमेर जोधपुर, 04843 जोधपुर बाड़मेर, 04844 बाड़मेर जोधपुर अगले दो दिन तक नहीं चलेगी। इनके अतिरिक्त चलने वाली अन्य ट्रेनें चलेंगी।
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया बारिश और तेज आंधी का Orange Alert
जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
– तेज हवा व मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर रहें।
– तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़, बिजली के पोल, ट्रांसफॉर्मर, बड़े हॉर्डिंग्स, कच्चे मकानों से दूर रहें।
– पशुओं को खुले बाड़े में रखें तथा खूंटे से नहीं बांधें।
– जिन घरों में टीन शेड हैं, उनके गेट बंद रखें।
– पानी के तेज बहाव में वाहन न उतारे तथा आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट एवं छाते का प्रयोग करें।
– बैटरी से संचालित मोबाईल, इनवर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज करें।