अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम के तहत वर्ष 2018 में 255 मामले दर्ज हुए जबकि वर्ष 2019 में 511 प्रकरण पंजीबद्ध हुए। दिसम्बर 2019 के अंत में मुकदमों की पैण्डेन्सी 14 प्रतिशत रही। अब जयपुर पुलिस संगठित अपराधों तथा वांछित व ईनामी अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई आबकारी एक्ट के तहत वर्ष 2018 की अपेक्षा वर्ष 2019 में 7 प्रतिशत कार्यवाहियां अधिक की गईं
वर्ष 2019 में आबकारी एक्ट में 1797 प्रकरण दर्ज कर 1807 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत वर्ष 2018 में केवल 45 अभियोग दर्ज हुए थे जबकि वर्ष 2019 में 239 प्रकरण दर्ज कर 285 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह कुल 431 प्रतिशत की वृद्धि हुई
वर्ष 2019 में 149 अवैध हथियार, 449 कारतूस एवं 2 मैगजीन जब्त की जाकर 274 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2019 में 75 ईनामी अपराधी गिरफ्तार किये गए, वर्ष 2019 में 153 टॉप 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
समाज कंटको तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरूद्ध 60 पुलिस एक्ट के तहत वर्ष 2019 में 37395 कार्यवाहियां की गई। गुण्डा एक्ट के तहत वर्ष 2019 में 153 अपराधियों को जिलाबदर किया गया वहीं वर्ष 2019 में 23 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। कार्यपालक मजिस्टे्रटस द्वारा विभिन्न दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कुल 19185 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया तथा 139 लोक न्यूसेन्स हटाए गए।