4 वित्तीय एवं 15 अन्य समितियों का गठन — विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने विधानसभा की 4 वित्तीय एवं 15 अन्य समितियों का गठन किया है। इनमें परम्परा के अनुसार नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को जनलेखा समिति का सभापति बनाया गया है। यह समिति सबसे प्रभावी समिति होती है। समितियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी लिया गया है सचिन पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी को राजकीय उपक्रम समिति का चेयरमैन बनाया गया है। हालांकि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया हुआ है लेकिन ये अभी मंजूर नहीं हुआ। पायलट खेमे के ही दीपेंद्र सिंह शेखावत को सदाचार समिति का और बृजेन्द्र ओला को प्रश्न एवं संदर्भ समिति का सभापति बनाया गया है। वैसे इस साल के लिए समितियों का गठन करीब चार माह देरी से हुआ है। इसके पीछे सियासी घमासान और कोरोना की बड़ी वजह रही है। नियम समिति के सभापति खुद विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी होंगे।