विभाग के अंतर्गत विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 19 विषयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 203 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इनमें से 12 एनाटॉमी, 9 फिजियोलॉजी, 9 बायोकेमिस्ट्री, 7 माइक्रोबायोलॉजी, 8 फार्माकोलॉजी, 20 पैथोलॉजी, 7 फॉरेंसिक मेडिसिन, 14 पीएसएम, 18 जनरल मेडिसिन, 14 शिशु रोग, 5 मनोरोग, 5 लेप्रोस्कोप एवं वेन (स्किन), 8 जनरल सर्जरी, 16 ऑर्थाेपैडिक्स, 5 ईएनटी, 6 ऑप्थामोलॉजी, 9 ओब्सटेट्रिक्स एंड गायनकोलॉजी, 12 एनस्थीसिया और 19 रेडियोडायग्नोसिस के पद हैं।
उपनिदेशक (अकादमिक) डॉ. मनोज गर्ग ने बताया कि 6 अगस्त, 2021 से इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2021 है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/medicaleducation उपलब्ध है। लंबे समय से मेडिकल कॉलेजों में इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी।