scriptJaipur News: राजधानी जयपुर में यहां 2.5 किमी में हटेंगे 274 अतिक्रमण, 160 फीट चौड़ी होगी सड़क | jaipur 274 encroachments will be removed in 2.5 km sirshi road 160 feet wide | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: राजधानी जयपुर में यहां 2.5 किमी में हटेंगे 274 अतिक्रमण, 160 फीट चौड़ी होगी सड़क

जेडीए जल्द ही सड़क सीमा में आ रहे निर्माणों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू करेगा। सोमवार से जेडीए डिमार्केशन शुरू कर देगा।

जयपुरNov 24, 2024 / 12:28 pm

Lokendra Sainger

न्यू सांगानेर रोड और वंदे मातरम मार्ग से हीरापथ को जोड़ने वाली सड़क के बाद अब जेडीए सिरसी रोड (झाड़खंड मोड़ से सी-जोन बाइपास पुलिया तक) सड़क सीमा को मास्टरप्लान के अनुरूप चौड़ा करेगा। उच्च न्यायालय ने इस मामले में जेडीए को निर्देश दिए हैं और दो माह का समय दिया है। कोर्ट के आदेशों की पालना में जेडीए के जोन, प्रवर्तन शाखा और अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों ने शनिवार को दौरा किया।
माना जा रहा है कि जेडीए जल्द ही सड़क सीमा में आ रहे निर्माणों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू करेगा। सोमवार से जेडीए डिमार्केशन शुरू कर देगा। इस मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी, 2025 को होगी। इसमें जेडीए सचिव भी मौजूद रहेंगे। दरअसल, इस सड़क को लेकर विजय कुमार बोयत ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। इसके जवाब में जेडीए ने कोर्ट को बताया कि सड़क के दोनों ओर 274 व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है।

आदेश में ये कहा

झाड़खंड मोड़ से खातीपुरा तिराहे तक सड़क 30 मीटर (100 फीट) चौड़ी रोड और खातीपुरा तिराहे से सी-जोन बाइपास पुलिया तक 48 मीटर (160 फीट) प्रस्तावित है। दो महीने के भीतर सड़क को किसी भी प्रकार के अतिक्रमण और निर्माण से मुक्त करें और नियमानुसार सड़क की चौड़ाई करें।

अभी ये स्थिति

झाड़खंड मोड़ से खातीपुरा तक सड़क 22 से 25 मीटर तक ही चौड़ी है। एक-दो जगह 30 मीटर जरूर है। गौतम मार्ग तिराहे के पास 30 फीट ही है। उससे आगे चलने पर सड़क 40 मीटर की है। कुछेक जगह 48 मीटर चौड़ी जरूर है।

अब ये होगा

सड़क सीमा में आने वाले निर्माणों के मालिक और किराएदारों को जेडीए सात दिन में नोटिस जारी करेगा। कब्जाधारी व्यक्तियों की आपत्तियों को सुनकर जेडीए उनका निस्तारण करेगा।

उच्च न्यायालय ने जो आदेश दिए हैं, उसके आधार पर जेडीए कार्रवाई करेगा। संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। –आनंदी, जेडीसी

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: राजधानी जयपुर में यहां 2.5 किमी में हटेंगे 274 अतिक्रमण, 160 फीट चौड़ी होगी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो