scriptउत्कर्ष कोचिंग में छात्रों के बेहोश होने का मामला: नगर निगम की जांच कमेटी ने दी क्लीन चिट, रिपोर्ट में कहा- कोई सबूत नहीं मिले | Case of students fainting in Utkarsh Coaching Municipal Corporation's investigation committee gives clean chit | Patrika News
जयपुर

उत्कर्ष कोचिंग में छात्रों के बेहोश होने का मामला: नगर निगम की जांच कमेटी ने दी क्लीन चिट, रिपोर्ट में कहा- कोई सबूत नहीं मिले

Utkarsh Coaching Class: जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 15 दिसंबर को 10 छात्रों के बेहोश होने की घटना को लेकर जयपुर ग्रेटर नगर निगम द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट सामने आ गई है।

जयपुरDec 26, 2024 / 07:43 pm

Nirmal Pareek

Case of students fainting in Utkarsh Coaching
Utkarsh Coaching Class: जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 15 दिसंबर को 10 छात्रों के बेहोश होने की घटना को लेकर जयपुर ग्रेटर नगर निगम द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में घटना के स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है। निगम की 6 सदस्यीय जांच कमेटी ने विस्तृत जांच के बाद बताया कि घटना में किसी भी तरह की लापरवाही या संदिग्ध गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले हैं।
घटना के दूसरे दिन जयपुर ग्रेटर निगम ने छात्र-छात्राओं के अचानक बेहोश होने के मामले में उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग को सील किया था। FSL की टीम ने यहां के सीवरेज से पानी का सैंपल भी लिया था। इस मामले की जांच के लिए ग्रेटर नगर निगम ने 6 अधिकारियों की एक जांच कमेटी बनाई थी। बताया जा रहा है कि जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
दरअसल, रिपोर्ट में कहा गया है कि सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है। सभी सीवर चेंबर्स और लाइनों की जांच में किसी तरह का ब्लॉकेज या भराव नहीं पाया गया। कोचिंग बिल्डिंग की फायर एनओसी वैध है। सीसीटीवी फुटेज में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई। इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट या उपकरण फूंकने का कोई प्रमाण नहीं मिला। कक्षा में बच्चों की संख्या ज्यादा होने की वजह से भी गैस जैसी गंध का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
निगम की जांच रिपोर्ट

जांच कमेटी ने रिपोर्ट में क्या-क्या कहा?

रिपोर्ट में कहा गया कि गोपालपुरा बाई पास जयपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग के आस-पास एवं सीवर लाईन की जांच के बाद सीवर लाईन सुचारू पायी गई। साथ ही शुरूआती जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रथम दृष्टया जांच करने पर स्पष्ट रूप से घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया।
कहा गया कि घटना कक्ष भवन के द्वितीय तल पर स्थित है जिसके अन्दर एवं आस पास कोई सीवर लाईन की बदबू, इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट, एसी एवं कक्ष में ऐसी कोई सामग्री नहीं पायी गई जो प्रथम दृष्टया घटना का कारण हो। मोके FSL टीम द्वारा घटना की जांच हेतु सैम्पल लिए गए एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा भी मौका निरीक्षण किया गया।
घटना कक्ष दूसरी मंजिल पर है जिसमें सीवर लाईन का कोई विवाद नहीं है। मोके पर कोई गन्ध नहीं पायी गयी। बिल्डिंग के मालिक को फायर NOC जारी है, साथ ही मौके पर भी फायर संयत्र लगे हुए हैं। यह बिल्डिंग जयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आता है। साथ ही कक्ष में छात्रो की संख्या अधिक होने के कारण सी.सी.टी.वी फुटेज मे कोई वास्तविक कारण पता नही चल पाया।
यह भी पढ़ें

सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त हुए CM भजनलाल, अब हर हादसे में तय होगी जिम्मेदारी; दिए ये कड़े निर्देश

सतर्कता बरतने के लिए दिए निर्देश

जांच कमेटी की रिपोर्ट पर नगर निगम ग्रेटर के अधिकारियों का कहना है कि हमने घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की है, लेकिन घटना का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, सतर्कता बरतने के लिए कोचिंग संस्थान को कुछ दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। नगर निगम ग्रेटर ने कोचिंग संस्थान को सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों को और सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी रखने की बात कही गई है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

15 दिसंबर की शाम हुई थी घटना

गौरतलब है कि 15 दिसंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे क्लास में बैठे छात्रों को अचानक गैस जैसी गंध महसूस हुई। देखते ही देखते क्लास में बैठे छात्र बेहोश होने लगे। 10 से ज्यादा छात्रों के बेहोश होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कोचिंग में दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। इस दौरान बेहोश छात्रों को कंधे के जरिए नीचे उतारकर 108 एंबुलेंस को बुलाकर तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 2 छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीके बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

Hindi News / Jaipur / उत्कर्ष कोचिंग में छात्रों के बेहोश होने का मामला: नगर निगम की जांच कमेटी ने दी क्लीन चिट, रिपोर्ट में कहा- कोई सबूत नहीं मिले

ट्रेंडिंग वीडियो