पोस्ट में लिखा है कि राजू ठेहट आनंदपाल व बलवीर बानूड़ा की हत्या में शामिल था। जिसका बदला उसे मारकर लिया गया है। पोस्ट में उसने अपने बाकी दुश्मनों को भी चेतावनी दी है। लिखा है कि बाकी दुश्मनों से भी जल्द मुलाकात होगी। रोहित गोदारा की ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है।
कहा जाता है कि सीकर जिले के ठेहट गांव का रहने वाले राजू ठेहट और एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह गैंग के बीच लंबे समय से दुश्मीन चल रही थी। दोनों गैंग एक दूसरे के खून की प्यासे थे। आनंदपाल सिंह और राजू ठेहट की मौत शनिवार को ही हुई। 24 जून 2017 को भी शनिवार था और आज 3 दिसंबर 2022 को भी शनिवार ही है। हो भी सकता है इसी वजह से राजू ठेहट की मौत के लिए भी शनिवार को ही चुना गया हो।
2014 में भी राजू ठेहट पर हमला हुआ था, जिसमें वह बच गया था। 2017 में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद गैंगवार खत्म होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन इस घटना ने फिर गैंगवार को हवा दे दी है। राजू ठेहट मर्डर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक कोचिंग की यूनिफॉर्म पहने चार हमलावार राजू ठेहट पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।
राजस्थान की सबसे बड़ी गैंगवार का लाइव फुटेज आया सामने, इन बदमाशों ने राजू को गोली मारी
आरोपी गोली मारकर एक बार भागते और लौटकर फिर गोलियां मारते दिख रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। राजू ठेहट पर फायरिंग की सूचना के बाद सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है। हरियाणा और झुंझुनूं की सीमाओं को सील कर दिया गया है।