पहली पारी का पेपर बारह बजे जैसे ही छूटा। अभ्यर्थी फिर से ऑटो-बसों के लिए भटकते नजर आए। दूरदराज सेंटर वाले अभ्यर्थी ज्यादा परेशान दिखे। जयपुर शहर के बाहर के अभ्यर्थियों को अपने शहर तक पहुंचने के लिए रोडवेज बसें नहीं मिली। इससे परीक्षा देने आए अभ्यर्थी काफी परेशान हुए। बसें नहीं मिलने के बाद अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि एनटीए की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितम्बर तक किया जा रहा है। पहले यह परीक्षा जून माह में होनी थी, लेकिन पेपर लीक के आरोपों के चलते अब यह परीक्षा अगस्त-सितम्बर में हो रही है।