scriptभारत बंद के बीच हो रही UGC NET परीक्षा, अभ्यर्थियों को सेंटर पर पहुंचने में हुई परेशानी | Competitive exam is being held during Bharat Bandh, candidates face difficulty in reaching the center | Patrika News
जयपुर

भारत बंद के बीच हो रही UGC NET परीक्षा, अभ्यर्थियों को सेंटर पर पहुंचने में हुई परेशानी

UGC NET: परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थी अपने शहर तक जाने को लेकर बसों के इंतजार में भटकते नजर आए

जयपुरAug 21, 2024 / 12:21 pm

rajesh dixit

भारत बंद के चलते बुधवार को जयपुर में अल्बर्ट हॉल के बाहर रेली से पूर्व चाक-चौबंद पुलिस प्रशासन

भारत बंद के चलते बुधवार को जयपुर में अल्बर्ट हॉल के बाहर रेली से पूर्व चाक-चौबंद पुलिस प्रशासन

जयपुर। भारत बंद के चलते बुधवार को यूजीसी की ओर से नेट परीक्षा हुई। नेट परीक्षा का पहला पेपर ही 21 अगस्त से शुरू हुआ। भारत बंद के चलते अभ्यर्थियों को पहली पारी में सेंटर तक पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ी।
नेट परीक्षा की पहली पारी की परीक्षा सुबह नौ बजे से बारह बजे तक चली। इसमें अभ्यर्थी को सुबह सात से साढे आठ बजे तक प्रवेश दिया गया। भारत बंद के चलते कई जगह वाहन नहीं मिलने से अभ्यर्थी सेंटर तक पहुंचने में काफी परेशान होते रहे।
यह भी पढें : भारत बंद: रोडवेज बसों के थमे पहिए, बस स्टैंडों से बाहर ही नहीं निकली बसें, यात्री हो रहे परेशान


पहली पारी का पेपर बारह बजे जैसे ही छूटा। अभ्यर्थी फिर से ऑटो-बसों के लिए भटकते नजर आए। दूरदराज सेंटर वाले अभ्यर्थी ज्यादा परेशान दिखे। जयपुर शहर के बाहर के अभ्यर्थियों को अपने शहर तक पहुंचने के लिए रोडवेज बसें नहीं मिली। इससे परीक्षा देने आए अभ्यर्थी काफी परेशान हुए। बसें नहीं मिलने के बाद अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि एनटीए की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितम्बर तक किया जा रहा है। पहले यह परीक्षा जून माह में होनी थी, लेकिन पेपर लीक के आरोपों के चलते अब यह परीक्षा अगस्त-सितम्बर में हो रही है।

Hindi News / Jaipur / भारत बंद के बीच हो रही UGC NET परीक्षा, अभ्यर्थियों को सेंटर पर पहुंचने में हुई परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो