scriptLPG Price Hike: अगस्त महीने के पहले दिन बड़ा झटका, राजस्थान में गैस सिलेंडर महंगा, जानें कितने में मिलेगा? | Commercial LPG cylinder becomes costlier by Rs 12 in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

LPG Price Hike: अगस्त महीने के पहले दिन बड़ा झटका, राजस्थान में गैस सिलेंडर महंगा, जानें कितने में मिलेगा?

LPG Price Hike: तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए है। जानिए आपके शहर में अब गैस सिलेंडर कितने रुपए में मिलेगा?

जयपुरAug 01, 2024 / 09:19 am

Anil Prajapat

LPG Price Hike: जयपुर। महंगाई से ग्रस्त जनता को अगस्त महीने के पहले दिन बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों ने एक अगस्त को 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है। संशोधित दरें आज से प्रभावी हो गई हैं। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत हैं। घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए प्रति सिलेंडर ही मिलेगा। तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए है।
इससे पहले एक जुलाई को तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए प्रति सिलेंडर तक कटौती की थी। लेकिन, एक महीने बाद ही कमर्शियल गैस सिलेंडर 12 रुपए महंगा हो गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में भी संशोधित दरों की सूची जारी हो गई है। राजधानी जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब
1680 रुपए का आएगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: अशोक गहलोत को लगा एक और झटका, भजनलाल सरकार ने इस फैसले पर चलाई कैंची

अब इतने रुपए में मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर

अजमेर में 1,644, अलवर में 1,715.50, बांसवाड़ा में 1,755.50, बारां में 1,720.50, बाड़मेर में 1,724.50, ब्यावर में 1,634.50, भरतपुर में 1,702, भीलवाड़ा में 1,666.50, बीकानेर में 1,714.50, बूंदी में 1,721, चित्तौड़गढ़ में 1,774.00, चूरू में 1,742, दौसा में 1,683.50, डीग में 1,708.50, धौलपुर में 1,713.50, डीडवाना-कुचामन में 1,712, दूदू में 1,683.50, डूंगरपुर में 1,784.50, गंगानगर में 1,744, गंगापुर सिटी में 1,697, हनुमानगढ़ में 1,742, जयपुर में 1,680, जयपुर ग्रामीण में 1,680, जैसलमेर में 1,717.50, जालोर में 1,729.50, झालावाड़ में 1,730.50, झुंझुनूं में 1,713.50, जोधपुर में 1,692, जोधपुर ग्रामीण में 1,692 रुपए में मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Good News: सफर हुआ और आसान, चंद घंटों में पहुंच जाएंगे जयपुर से दिल्ली, यहां जानें सब कुछ

इसके अलावा करौली में 1,715, केकड़ी में 1,632, खैरथल-तिजारा में 1,715, कोटा में 1,721, कोटपूतली-बहरोड़ में 1,711, नागौर में 1,659.50, नीमकाथाना में 1,712, पाली में 1,697.50, फलौदी में 1,717.50, प्रतापगढ़ में 1,794,राजसमंद में 1,774, सलूम्बर में 1,767.50, सांचोर में 1,726, सवाईमाधोपुर में 1,713, शाहपुरा में 1,647.50, सीकर में 1,684.50, सिरोही में 1,758, टोंक में 1,697 और उदयपुर में 1,756.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / LPG Price Hike: अगस्त महीने के पहले दिन बड़ा झटका, राजस्थान में गैस सिलेंडर महंगा, जानें कितने में मिलेगा?

ट्रेंडिंग वीडियो