9 सितंबर तक स्टूडेंट्स फॉर्म भर सकेंगे तो वहीं, 11 सितंबर को मेरिट लिस्ट जारी होगी। 17 सितंबर तक फीस जमा कराने के बाद अगले दिन यानी 18 सितंबर से ही कक्षाएं शुरू होगी। हालांकि सत्र शुरू हुए तब तक करीब ढाई माह बीत चुका होगा, लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना है कि एक्स्ट्रा क्लासेज लगाकर विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी कराई जाएगी।
फिलहाल, ये सभी 48 नवीन राजकीय महाविद्यालय अस्थाई भवनों में चलेंगे। जहां तक संकायों की बात है तो फिलहाल अभी कला संकाय ही अधिकांश नए कॉलेज में शुरू हो रहा है, हालांकि कई जगह कृषि संकाय भी शुरू किया जा रहा है। सरकार की मंशा प्रत्येक उपखंड स्तर पर कम से कम एक कॉलेज शुरू करने की है।
राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां पर भी 5 नए कॉलेज शुरू होंगे। इनमें विराटनगर, बस्सी, चाकसू और फागी शामिल है। हालांकि इससे पहले राजधानी के गांधी सर्किल स्थित पोद्दार स्कूल भवन में राजकीय कॉलेज संचालित है। इसके साथ ही चौमूं, कालाडेरा में भी गर्वनमेंट कॉलेज है। लेकिन ये कॉलेज शुरू होने से अधिकांश उपखण्डों में कॉलेज शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही गर्ल्स कॉलेज किशनपोल बाजार में शुरू होगी।
जालौर जिले के सांचोर, भरतपुर के पहाड़ी, भीलवाड़ा के जहाजपुर को पुन: प्रारम्भ करने की घोषणा के क्रियान्वयन के क्रम में विभाग की ओर से वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इन महाविद्यालयों के अलावा राज्य में पहली बार एक साथ 34 नए राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ एवं पाटन (सीकर), वैर एवं उच्चैन (भरतपुर), करेड़ा (भीलवाड़ा), विराटनगर, बस्सी चाकसू, फागी (जयपुर), परबतसर (नागौर), कन्या राजगढ़ (चूरू), बज्जू एवं छत्तरगढ (बीकानेर), धोरीमन्ना (बाड़मेर), सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा), चितलवाना (जालौर), पीपलखूंट (प्रतापगढ़), मंडरायल (करौली), सैंपऊ (धौलपुर), कन्या मगरा पूंजला (जोधपुर), कन्या किशनपोल बाजार (जयपुर), कन्या पीपलू (टोंक), रेलमगरा (राजसमंद), जमवारामगढ (जयपुर), शाहबाद (बारां), नावां (नागौर), कन्या बांदीकुईं एवं कन्या सिकन्दरा (दौसा), कन्या बहरोड व कन्या लक्ष्मणगढ़ (अलवर), कन्या तिवरी-मथानिया (जोधपुर), कन्या हेतमसर (झून्झुनू), कन्या प्रतापगढ़, कन्या हनुमानगढ़ मुख्यालय पर खोले जाएंगे।