सीएम गहलोत बोले- सरकार बनी तो राजस्थान की योजनाओं को कर्नाटक में भी लागू करेंगे
कहा जा रहा है राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप लगाकर लोगों के दिलों तक पहुंचना शुरू कर दिया है। इसमें 10 योजनाओं का दम है। खुद सीएम ये बात बार बार कह चुके हैं कि इस बार सरकार रिपीट होगी। गहलोत सरकार महंगाई राहत कैंप को राहत का महोत्सव कह रही है।
उधर विपक्ष का कहना है, कांग्रेस किस आधार पर महंगाई राहत कैंप लगा रही है। क्योंकि 2018 में कांग्रेस ने कहा था महंगाई पर नियंत्रण करेंगे , जबकि सबसे महंगी बिजली पेट्रोल डीजल राजस्थान में है। विपक्ष का यह भी कहना है जनता इस बार गहलोत सरकार को पूरी राहत देने के मूड में है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा, चौथी बार भी गहलोत सरकार और कुछ ने कहा, ये चुनावी मौसम का ऑफर है।