scriptCBSE exam- रटने की जगह समझें फॉर्मूले | CBSE exam- understand the formulas instead of memorizing them. | Patrika News
जयपुर

CBSE exam- रटने की जगह समझें फॉर्मूले

सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए टॉपिक का रिवीजन करना, मॉक टेस्ट देना बोर्ड परीक्षा तैयारी को मजबूत बनाता है। यहां सब्जेक्ट एक्सपर्ट सीमा सूद साइंस के पेपर तैयारी के टिप्स बता रही हैं, जिसे फॉलो कर स्टूडेंट्स अच्छी तैयारी कर सकते हैं-

जयपुरFeb 22, 2024 / 03:21 pm

Rakhi Hajela

CBSE exam- रटने की जगह समझें फॉर्मूले

CBSE exam- रटने की जगह समझें फॉर्मूले

विज्ञान का पेपर 80 अंकों का होता है। इसमें कुल 39 प्रश्न आते हैं, जिसमें 20 एमसीक्यू होते हैं। इस विषय में रटने की जगह फॉर्मूले को समझ कर और लिखकर प्रैक्टिस करने की जरूरत होती है, तभी इसमें अच्छे नंबर प्राप्त किए जा सकते हैं।
एनसीईआरटी बुक्स से करें तैयारी
परीक्षा की तैयारी एनसीईआरटी की किताबों
से करें। सैम्पल पेपर सॉल्व करने के लिए किसी और पब्लिकेशन का सहारा न लें। इस बार कन्सेप्ट बेस्ड पेपर तैयार किए गए हैं इसलिए उत्तर को रटने की जगह समझने की जरूरत है कि आखिर सवाल क्या पूछा जा रहा है। परीक्षा की तैयारी एनसीईआरटी की किताबों
से करें। सैम्पल पेपर सॉल्व करने के लिए किसी और पब्लिकेशन का सहारा न लें। इस बार कॉन्सेप्ट बेस्ड पेपर तैयार किए गए हैं इसलिए उत्तर को रटने की जगह समझने की जरूरत है कि आखिर सवाल क्या पूछा जा रहा है।

भाषा हो आसान
बायो के कठिन टम्र्स को याद करें, फिजिक्स में थ्योरी से ज्यादा न्यूमेरिकल आधारित सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए जरूरी है कि
छात्र दोनों सेक्शन पर बराबर फोकस करें। उत्तर लिखते समय अपनी भाषा को साफ और आसान रखें। जवाब शॉर्ट और क्रिस्प रखें। सिर्फ शब्दों की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ भी न लिखें।

हर टॉपिक करें कवर
उन टॉपिक्स पर खास फोकस करें, जिन्हें एग्जाम में ज्यादा वेटेज दिया जाता है। इनकी जानकारी टीचर से भी ले सकते हैं। रिवीजन करते समय भी शॉर्ट नोट्स बनाएं। एग्जाम के ठीक पहले फाइनल रिवीजन के टाइम पर यही शॉर्ट नोट्स सबसे ज्यादा काम आते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी टॉपिक मिस न हो। विज्ञान में रटने की जगह कन्सेप्ट को समझना जरूरी होता है।

Hindi News / Jaipur / CBSE exam- रटने की जगह समझें फॉर्मूले

ट्रेंडिंग वीडियो