सीनियर अधिवक्ताओं ने युवा अधिवक्ताओं को अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर अधिवक्ता कुणाल रावत को संयुक्त राष्ट्र जिनेवा सम्मेलन में भारत सरकार की ओर से मनोनीत करने पर सम्मानित किया गया साथ ही बार एसोसिएशन के सदस्य के सी मीणा एवं आर पी मीणा की पुत्रिया पूजा एवं सृष्टि का राजस्थान न्यायिक सेवा में सिविल जज पद पर नियुक्ति हेतु सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चन्द वशिष्ठ, एन सी गोयल, राजेंद्र वैश्य इत्यादि मौजूद रहे साथ ही बार के पदाधिकारी अशोक सिंह शेखावत, डॉ बी एस नाथावत, विकास पारीक, राधिका महरवाल, अमित व्यास, नन्द किंशोर प्रजापत मौजूद रहे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय दत्त शर्मा ने सभी सदस्यों और आमंत्रित मेहमानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। साथ ही, उन्होंने अधिवक्ता समाज को एकजुट करने और पेशेवर विकास के लिए इस तरह के आयोजनों की अहमियत पर जोर दिया।