उसने लिखा, ‘मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है, मेरा शव पानी में मिलेगा। मामला प्रताप नगर इलाके का है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने व्यवसायी की तलाश शुरू कर दी है। गोमती अपार्टमेंट, प्रताप नगर निवासी ममता सैनी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके पति कमल किशोर सैनी कुर्तियों का ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं, उन्होंने मई 2016 में रामफूल और अभिषेक पारीक से 5 लाख रुपए उधार लिए थे।
कमल ने 17.50 लाख रुपए चुकाए, फिर भी सूदखोर धमकी देते रहे और लगातार अवैध वसूली का दबाव बनाते रहे। दो गाड़ियां भी छीन ले गए। धमकियों और वसूली से परेशान होकर दिवाली से एक दिन पहले कमल घर छोड़कर चले गए। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है, जिससे उनका पता नहीं चल सका है।
रिवॉल्वर की फोटो भेजकर धमकी
ममता ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि उनके पति से जबरन कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए गए थे। इसके अलावा, रामफूल ने मोबाइल पर रिवॉल्वर की फोटो भेजकर धमकाया, जो कमल ने सुरक्षित रखने के लिए ममता को भेज दी थी। उनके लिखे हुए तीन पत्र फ्रिज के ऊपर रखे मिले, जिनमें से एक में उन्होंने सूदखोरों की धमकियों और वसूली के बारे में लिखा है।