scriptगहलोत सरकार की बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए एक्सरसाइज शुरू, सीएस ने लिखे सभी विभागों को पत्र | budget announcements of Gehlot government, CS wrote letter | Patrika News
जयपुर

गहलोत सरकार की बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए एक्सरसाइज शुरू, सीएस ने लिखे सभी विभागों को पत्र

गहलोत सरकार का विधानसभा में बजट पेश हो चुका है और इसके साथ ही इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे है हालांकि बजट मार्च तक पारित होगा और एक अप्रेल से लागू किया जाएगा।

जयपुरFeb 13, 2023 / 07:37 pm

rahul

गहलोत सरकार की बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए एक्सरसाइज शुरू, सीएस ने लिखे सभी विभागों को पत्र

गहलोत सरकार की बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए एक्सरसाइज शुरू, सीएस ने लिखे सभी विभागों को पत्र

गहलोत सरकार का विधानसभा में बजट पेश हो चुका है और इसके साथ ही इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे है हालांकि बजट मार्च तक पारित होगा और एक अप्रेल से लागू किया जाएगा। वहीं गहलोत सरकार ने बजट को भुनाने का काम भी शुरू कर दिया है। पूरे प्रदेश में इसके होर्डिग लगाए जा रहे है और उनमें घोषणाओं को दिखाया जा रहा है।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव को एक पत्र लिखा है। पत्र में समयबद्ध तरीके से इन घोषणाओं के क्रियान्वयन की बात कही गई है।मुख्य सचिव की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की कैटेगरी वाइज एक रिपोर्ट बनाकर 24 फरवरी तक पेश कर दी जाए। इस रिपोर्ट को तीन कैटेगरी में बनाने के निर्देश दिए है। इनमें ‘ए’ कैटेगरी में वे घोषणाएं शामिल होंगी, जिनके लिए वित्त विभाग की मंजूरी की कोई जरूरत नहीं है और ना ही उससे वित्त पर कोई असर होता है। इन योजनाओं में केवल प्रशासनिक आदेश ही जारी किए जाएंगे। ऐसी घोषणाओं को ए कैटेगरी में शामिल किया जाएगा।
इसके साथ ही वहीं, ‘बी’ कैटेगरी में वे घोषणाएं शामिल होंगी जिनमें कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। लेकिन, उसके लिए वित्त या कार्मिक विभाग की अनुमति जरूरी होगी। साथ ही ‘सी’ कैटेगरी में उन घोषणाओं को शामिल किया जाएगा, जिनके लिए वित्त विभाग की मंजूरी जरूरी हैं। मुख्य सचिव के निर्देश आने के बाद अब इन पर एक दो दिन में ही कार्यवाही शुरु कर दी जाएगी ताकि चुनाव में गहलोत सरकार को इसका फायदा मिल सके।
https://youtu.be/l49-WUbXahs

Hindi News / Jaipur / गहलोत सरकार की बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए एक्सरसाइज शुरू, सीएस ने लिखे सभी विभागों को पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो