script3 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 24 अप्रेल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन | BPL Families, Ujjwala Beneficiaries Get LPG Cylinders At Rs 500 In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

3 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 24 अप्रेल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

LPG Cylinders In 500: राज्य सरकार ने महंगाई से राहत देने वाली 10 योजनाओं का लाभार्थियों को फायदा देने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक पंचायतों व नगरीय निकाय के वार्डों में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

जयपुरApr 21, 2023 / 11:22 am

Akshita Deora

lpg gas cylinder.jpeg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/शाहपुरा. LPG Cylinders In 500: राज्य सरकार ने महंगाई से राहत देने वाली 10 योजनाओं का लाभार्थियों को फायदा देने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक पंचायतों व नगरीय निकाय के वार्डों में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिसमें रजिस्ट्रेशन करवाने पर ही उक्त योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। जयपुर जिले में 3 लाख 42 हजार 798 बीपीएल व उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।

 

जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ बीपीएल व उज्जवला लाभार्थियों, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह व कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली मिलेगी। इसके लिए बिल पर अंकित कनेक्शन नंबर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

यह भी पढ़ें

कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो नहीं मिलेगा 500 रुपये वाला सिलेंडर

मनरेगा में जॉब कार्ड नंबर, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1000 रुपए प्रति माह का लाभ लेने, मुख्यमंत्री कामधेनु योजना में दुधारू गोवंशीय पशुओं का बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए व मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए और नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड से महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

 

शाहपुरा में 30 हजार मिलेगा लाभ
सैनिक गैस सर्विस शाहपुरा के मैनेजर विजय कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा 01 अप्रेल 2023 से बीपीएल और उज्ज्वला लाभार्थी को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। शाहपुरा क्षेत्र में करीब 30 हजार बीपीएल व उज्जवला योजना के लाभार्थी है। इसके लिए उपभोक्ता को अपने क्षेत्र में 24 अप्रेल से लगने वाले महंगाई राहत कैम्प में अपनी गैस पासबुक ले जाकर रजिस्ट्रशन करवाना जरूरी है और इसका फायदा मिलेगा। अगर कोई लाभार्थी राहत कैम्प में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही इस महीने में सिलेंडर नहीं भरवाएगा तो उसको भी 500 रुपए में सिलेंडर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें

अब स्कैन करने पर मतदाता से जुडी ऑनलाइन मिल सकेगी पूरी जानकारी

इन 10 योजनाओं का राहत कैंपों में मिलेगा लाभ
– मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
– मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ता)
– मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ता)
– मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
– मनरेगा योजना
– इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
– सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
– मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए

 

जयपुर जिले में 3 लाख 42 हजार 798 उपभोक्ताओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।
—बबीता यादव, रसद अधिकार

https://youtu.be/rKWptTyEmuk

Hindi News / Jaipur / 3 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 24 अप्रेल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो