पार्षद दिनेश कांवट ने बताया कि करीब 2 माह से नगर निगम की सफाई, सीवर, रोड लाइट व अन्य जनविकास से संबंधित व्यवस्थाएं मूर्छित अवस्था मे पड़ी है। घरों के बाहर सीवर का पानी चैंबरों से बाहर निकलकर सड़क पर बहता है, पीने के पानी की लाइनों में सीवर का पानी आ रहा है। कई बाद जोन के अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार से शिकायत की मगर सिवाय आश्वासन के कुछ नही मिला। बीवीजी कंपनी के ठेकेदार समय पर कचरा उठाते है। इसी तरह वार्ड में 300 वर्गगज से छोटे भूखंड मालिकों को भी हाउस टैक्स के नोटिस देकर चौथ वसूली का काम किया जा रहा है। धरने में पार्षद दिनेश कांवट, मीनाक्षी शर्मा, दीपमाला शर्मा, संतोष अग्रवाल, किशन अजमेरा, बाबूलाल शर्मा, सुरेश गरणा, हरिशंकर बोहरा, सुमन राजवंशी व केसरमल उपस्थित रहे।
नहीं तो निगम मुख्यालय पर देंगे धरना धरने की सूचना पर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त व मुरलीपुरा जोन उपायुक्त संतोष गोयल ने धरना स्थल पर पार्षदों की समस्यों को सुनकर कमिश्नर के नाम ज्ञापन लिया। उन्होंने सभी पार्षदों को अगले 5 दिनों में सभी मांगों का निस्तारण कर समस्यों के निस्तारण का आश्वाशन दिया। पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगले 5 दिनों में यदि निगम द्वारा व्यवस्थाओं को सुधारा नहीं गया तो वे अपने-अपने वार्ड की जनता के साथ नगर निगम के मुख्यालय में धरना देंगे।