scriptराजस्थान का CM बनने को लेकर आखिर ओम माथुर ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा? | BJP Leader Om Prakash Mathur reacts on Rajasthan CM post news | Patrika News
जयपुर

राजस्थान का CM बनने को लेकर आखिर ओम माथुर ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

राजस्थान का CM बनने को लेकर आखिर ओम माथुर ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

जयपुरJun 19, 2018 / 08:39 am

Nakul Devarshi

om prakash mathur with vasundhara raje
फालना (पाली)।

राजस्थान की मौजूदा सरकार में मुख्यमंत्री के बदलाव को लेकर कई बार अटकलें लगाई गईं। खास तौर से सीएम पद पर बदलाव की खबर सोशल मीडिया पर कई बार सुर्ख़ियों में रहीं। मौजूदा सीएम वसुंधरा राजे की जगह बार-बार भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद ओमप्रकाश माथुर का नाम विकल्प के तौर पर सबसे आगे आया। लेकिन इन चर्चाओं पर तमाम नेता मीडिया के सवालों का जवाब देते बचते नज़र आये। लेकिन अब खुद ओम माथुर ने इस चर्चाओं और अटकलों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीएम राजे के साथ उनके रिश्तों को लेकर भी अपनी बात रखी है।

मुख्यमंत्री तो क्या किसी भी दौड़ में नहीं : माथुर
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद ओमप्रकाश माथुर ने सोमवार को राजस्थान पत्रिका से बातचीत में उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि माथुर राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद तो क्या किसी अन्य पद की किसी भी दौड़ में नहीं है। वे संगठन के कर्मठ सिपाही है और पार्टी की मजबूती के साथ कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम एक कार्यकर्ता के रूप में करते रहेंगे।
किसी से कोई मतभेद नहीं
उन्होंने साफ किया कि, उन्होंने कहीं भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं जताई। मुख्यमंत्री राजे के साथ उनके रिश्तों की चर्चा कई बार हुई कि उनके रिश्ते कड़वाहट भरे हैं। उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए इसे मीडिया की देन बताया। मुख्यमंत्री के तीन घंटे तक दिल्ली स्थित आवास पर इंतजार करने को लेकर उन्होंने साफ किया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए पार्टी की अंदरूनी व्यवस्था है, जिसमें मुख्यमंत्री हो या प्रदेश अध्यक्ष, हर पदाधिकारी पहले कार्यकर्ता है।

‘शेखावत का नाम अन्य संभावितों की तरह ही चर्चा में’
राजस्थान भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एक नाम पर पार्टी नेताओं के बीच आमराय नहीं बन पा रही है। नाम पर बन रहे इस सस्पेंस के बीच अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद ओमप्रकाश माथुर का बयान आया है। माथुर ने कहा है कि पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए गजेन्द्रसिंह शेखावत का नाम अन्य संभावितों की तरह ही चर्चा में है। संगठन किसी को जिम्मेदारी नहीं देता तब तक कई नाम चर्चा में रहेंगे।

माथुर ने सोमवार को यहां राजस्थान पत्रिका से बातचीत में कहा, मैं किसी भी पद की दौड़ में नहीं हूं। काकराड़ी गांव को गोद लेते समय मुख्य कार्यकारी अधिकारी को हटाने के विवाद पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से कभी कोई कड़वाहट नहीं रही। सरकार ने जो निर्णय किया, उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान का CM बनने को लेकर आखिर ओम माथुर ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो