scriptBisalpur Dam : चार दिन से लगातार काउंट डाउन जारी, अब मात्र 87 सेंटीमीटर पानी की जरुरत, इधर त्रिवेणी का फिर से तेज बहाव | Bisalpur Dam: Countdown continues for four days, now only 87 cm of water is needed, Triveni is flowing fast again | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam : चार दिन से लगातार काउंट डाउन जारी, अब मात्र 87 सेंटीमीटर पानी की जरुरत, इधर त्रिवेणी का फिर से तेज बहाव

Bisalpur Dam : प्रशासन को भी बांध के गेट खुलने की पूरी उम्मीद है। इसलिए उसने भी गेट खोलने, सायरन बजाने व आस-पास के इलाकों में सूचित करने को लेकर पूर्व तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जयपुरSep 03, 2024 / 10:34 am

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। बांध अब एक मीटर से भी कम खाली रहा है। अब बांध को मीटर में नहीं बल्कि सेंटीमीटर में ही पानी की जरुरत है। बांध को अब केवल 87 सेंटीमीटर पानी की जरुरत है। इधर मानसून भी सक्रिय हो रहा है। एकाध तेज बारिश होते ही बांध के गेट खुल जाएंगे। वहीं प्रशासन को भी बांध के गेट खुलने की पूरी उम्मीद है। इसलिए उसने भी गेट खोलने, सायरन बजाने व आस-पास के इलाकों में सूचित करने को लेकर पूर्व तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: Mahi Dam : सात दिन में खुल जाएंगे गेट, यदि पानी आने की यही रफ्तार रही तो…

बांध में अब 84 फीसदी पानी
बांध को इधर जहां 85 सेंटीमीटर पानी चाहिए, उधर बांध अब 84 फीसदी तक भर गया है। वहीं त्रिवेणी नदी के बहाव में फिर से कुछ तेजी आई है। नदी पिछले कुछ दिनों से 2.80 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं अब नदी जहां कल 2.90 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी वहीं अब उसका तीन मीटर तक पहुंच गया है। इससे नदी में पानी की आवक और तेज होगी।
यह भी पढ़ें : माही डेम में पानी आने की यही रफ्तार रही तो बीसलपुर से पहले खुल सकते हैं माही के गेट !

बांध के गेज को यूं छू रहा पानी
पिछले 11 में बांध में इस तरह आया पानी

24 अगस्त- 313.47 आरएल मीटर
25 अगस्त-313.51 आरएल मीटर
26 अगस्त-313.75 आरएल मीटर
27 अगस्त-314.07 आरएल मीटर
28 अगस्त-314.29 आरएल मीटर
29 अगस्त-314.39 आरएल मीटर
30 अगस्त-314.47 आरएल मीटर
31 अगस्त-314.52 आरएल मीटर
01 सितम्बर-314.54 आरएल मीटर
02 सितम्बर-314.59 आरएल मीटर
03 सितम्बर-314.63 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam : चार दिन से लगातार काउंट डाउन जारी, अब मात्र 87 सेंटीमीटर पानी की जरुरत, इधर त्रिवेणी का फिर से तेज बहाव

ट्रेंडिंग वीडियो