scriptआधी रात 3 कारें फूंकी,18 के कांच तोड़े | Bike riders set fire to 3 cars in these areas, | Patrika News
जयपुर

आधी रात 3 कारें फूंकी,18 के कांच तोड़े

लोगों में दहशत, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

जयपुरMar 24, 2018 / 12:03 pm

Priyanka Yadav

rajasthan news
जयपुर . पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए उत्पातियों ने गुरुवार रात राजधानी के पॉश इलाके मालवीयनगर, सिद्धार्थनगर, सरस्वतीनगर और आसपास की कॉलोनियों में खूब उत्पात मचाया। बाइक सवार उत्पातियों ने इन इलाकों में 3 कारों को आग लगा दी, 18 कारों में बुरी तरह तोडफ़ोड़ की। जवाहर सर्किल थाना इलाके में रात एक से ढाई बजे तक उत्पाती बेखौफ होकर एक से दूसरी कॉलोनी तक कारों को निशाना बनाते रहे लेकिन शहर में रातभर गश्त करने का दावा करने वाली पुलिस को भनक तक नहीं लगी। लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अब जवाहर सर्कल थाना पुलिस के साथ कमिश्नरेट ईस्ट जिले की स्पेशल टीम भी जांच कर रही है। कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ भी की गई है। थाना प्रभारी राजेश सोनी ने बताया कि आरोपितों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द पकड़ लिया जाएगा।
यहां मचाया आतंक

उत्पातियों ने सिद्धार्थनगर के छत्रसालनगर, जेडीपी कॉलेज के पास डी-ब्लॉक और रेलवे कॉलोनी के पीछे डी-ब्लॉक में लक्जरी कार समेत 3 कारों को पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इसके बाद सिद्धार्थनगर के सरस्वतीनगर पहुंचे उत्पातियों ने पत्थरों से 6 कारों के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद मालवीयनगर सेक्टर 10, 11 और 12 में घूम-घूमकर करीब 8 कारों को निशाना बनाया।
झेलनी पड़ी नाराजगी

घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद मुकेश छापौला को भी लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी। लोगों ने कॉलोनी में रोड लाइट नहीं होने को लेकर गुस्सा जताया। सिद्धार्थनगर विकास समिति अध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने बताया कि कॉलोनी में रोड लाइट नहीं होने के कारण बदमाश आए दिन उत्पात मचाते हैं। एक दिन पहले ही बाइक सवार बदमाश कॉलोनी में खड़ी 2 कारों में तोडफ़ोड़ कर भाग गए थे।
उत्पाती कैमरे में कैद

थानाधिकारी राजेश सोनी ने बताया कि मालवीयनगर सेक्टर 12 में बाइक पर आए 2 उत्पाती पत्थर से गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। हालांकि अंधेरा था इसलिए बदमाशों का हुलिया साफ नहीं दिख रहा है। गाड़ी के नंबर भी नजर नहीं आ रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / आधी रात 3 कारें फूंकी,18 के कांच तोड़े

ट्रेंडिंग वीडियो